जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गोरखां गांव में दस लोगों को डायरिया, गांव में पहुंची चिकित्सकीय टीम ने किया उपचार

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के बरहनी विकास खंड के गोरखां गांव मे कुएं का पानी पीने से शुक्रवार की देर रात 10 लोग डायरिया के चपेट में आ गये। सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पीड़ित आठ लोगों काे उपचार की आवश्यक दवाएं देने के साथ ही बचाव के लिए आवश्यक दवाएं व
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के बरहनी विकास खंड के गोरखां गांव मे कुएं का पानी पीने से शुक्रवार की देर रात 10 लोग डायरिया के चपेट में आ गये। सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पीड़ित आठ लोगों काे उपचार की आवश्यक दवाएं देने के साथ ही बचाव के लिए आवश्यक दवाएं व सलाह दी। दो बच्चों का इलाज प्राथमिक स्वास्‍थ्‍य केंद्र पर चल रहा है वहीं दो महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

गोरखा गांव के हरिजन बस्ती में गुरुवार को शिव दत्त की पत्नी पुष्पा (35) तबीयत खराब हो गई। उसके बाद रामआशीष के बेटे व बेटी गुंजा 12 की तबीयत खराब होने के बाद उल्टी दस्त शुरू हो गयी। सभी का डेहरीयाडीह के एक निजी चिकित्सालय में इलाज कराया गया। सुबह घर आने पर स्थिति और बिगड़ती चली गई तो ऐबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी पर लाया गया। जहां स्थिति खराब देखकर पुष्पा को जिला अस्पताल रेफर किया गया। वही गुंजा व अनिल का इलाज चल रहा है। सूचना मिली की गांव में और मरीज चपेट में हैं। वहीं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. रितेश कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बस्ती में सभी मरीजों का बारी बारी से जांच एवं उपचार कर आवश्यक दवाएं वितरित कीं।

पीडितों में ममता (30) को जिला अस्पताल ऐबुलेंस से भेजा गया, वहीं काजोल 5, नेहा 2 ,राहुल 12, रजनीश 9, आदर्श 5, मुलायम 50 आदि लोगों को दस्त, सर्दी, जुकाम, बुखार की दवा ओआरएस पैक दिया गया। सभी को ताजा भोजन, पानी उबाल कर पीने की सलाह दी गयी और सेहत खराब होने पर प्राथमिक स्वास्‍थ्‍य केंद्र बरहनी पर दिखाने या सूचित करने को कहा गया। टीम में डा. एसपी त्यागी, डा. संजय सिंह, श्रीनिवास, लक्ष्मी राव, तेज प्रताप, विक्रांत सिंह, चौधरी, विकास तिवारी, पीयूष दुबे, तारकेश्वर और दीपक आदि उपस्थित रहे। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बरहनी डा. रितेश कुमार ने कहा कि गांव में एएनएम व आशा को लगाया गया है। बस्ती के के लोगों द्वारा कुएं का पानी पीने से ऐसा हुआ है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*