जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अब बर्खास्त हो जाएंगे चंदौली जिले के ये 14 चिकित्सक, जानें नाम व करतूत

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के सरकारी अस्पतालों मे सेवा दे चुके और विभाग की आंखों की किरकिरी बने 14 चिकित्सकों को विभाग बर्खास्त करने की ओर अग्रसर है। बताया जा रहा है कि सभी 14 चिकित्सक विभाग से पहुंच से दूर निकल गए हैं। ये हैं इनके नाम व तैनाती के स्थान अमड़ा पीएचसी में तैनात डा.
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के सरकारी अस्पतालों मे सेवा दे चुके और  विभाग की आंखों की किरकिरी बने 14 चिकित्सकों को विभाग बर्खास्त करने की ओर अग्रसर है। बताया जा रहा है कि सभी 14 चिकित्सक विभाग से पहुंच से दूर निकल गए हैं।

ये हैं इनके नाम व तैनाती के स्थान

अमड़ा पीएचसी में तैनात डा. सुनील शर्मा व प्रदीप मौर्य, नौगढ़ पीएचसी के डा. राजीव लाल, भोगवारा पीएचसी के डा. दीपक राज, डा. कृष्ण कुमार, डा. संजय चौरसिया व डा. श्वेता चौरसिया, जीयनपुर अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डा. इनाम अहमद, पीएचसी शहाबगंज के डा. राजेश कुमार, भूपौली एपीएचसी में डा. राहुल, पईं में डा. अतुल राय, पीएचसी बिसुनपुरा में डा. अभिषेक कुमार, सकलडीहा में डा. आकाश सिंह के नाम शामिल हैं।

 

लापता चल रहे 14 चिकित्सकों में कुछ ने एक साल सेवा दी तो कुछ ने दो साल। इस अवधि में इनकी कार्यप्रणाली इतनी खराब रही कि विभाग को भी नाकों चने चबाने पड़े। बार-बार चेतावनी दी गई, निरीक्षण हुआ लेकिन कोई सुधार नहीं आया। फिर ये चिकित्सक अचानक गायब हो गए।

कहा जा रहा है कि इनमें तैनात अधिकांश चिकित्सक समय से ड्यूटी नहीं पहुंचते तो कुछ निर्धारित समय से पूर्व ही अस्पताल से फरार हो जाया करते हैं। इसके अतिरिक्त 14 चिकित्सक ऐसे हैं जो वर्षों से अस्पतालों से लापता चल रहे। थक हार कर विभाग ने इन चिकित्सकों की सेवा समाप्ति की संस्तुति कर शासन को रिपोर्ट भेजी है।

सीएमओ डा. राजेश कुमार मिश्र बोले

गायब चल रहे 14 चिकित्सकों की सेवा समाप्ति के लिए संस्तुति की गई है। वहीं शासन को भी रिपोर्ट भेजी गई है। अन्य अस्पतालों में तैनात लापरवाह चिकित्सकों की भी सूची तैयार हो रही है।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*