जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

देखें वीडियो : मिट्टी का तेल छिड़क कर लगा दी आग, ऐसे भागकर बचाई जान

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के सैयदराजा कस्बे के वार्ड नंबर 12 में एक संदिग्ध मामला प्रकाश में आया है, जिसमें संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक को कुछ शरारती तत्वों ने किरोसिन का तेल छिड़कर आग लगा दी है। आग लगने के बाद जलते हुए युवक ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। हालांकि मामले की जानकारी होते
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के सैयदराजा कस्बे के वार्ड नंबर 12 में एक संदिग्ध मामला प्रकाश में आया है, जिसमें संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक को कुछ शरारती तत्वों ने किरोसिन का तेल छिड़कर आग लगा दी है। आग लगने के बाद जलते हुए युवक ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई।

हालांकि मामले की जानकारी होते ही मौके पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई और जले हुए युवक की हालत को देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है।

सैयदराजा थाना क्षेत्र के सरैया में 18 वर्षीय मोहम्मद खालिद रविवार की अलसुबह लगभग सवा पांच बजे संदिग्ध परिस्थिति में आग से झुलस गया। वह काले शहीद मजार से आग से झुलसकर भागते हुए घर पहुंचा। परिजन आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां हालत चिंताजनक देख डॉक्टरों ने मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा वाराणसी रेफर कर दिया। घटना की जानकारी होने पर एसपी, एएसपी, सीओ समेत कई थाने की पुलिस फोर्स पहुंच गई। हालांकि पुलिस ने जांचोपरांत प्रथम दृष्टया आत्महत्या की कोशिश करने की बात कही है।

सैयदराजा नगर पंचायत के लोहिया नगर निवासी जुल्फेकार का बेटा मोहम्मद खालिद इंटरमीडिएट का छात्र है। वह रविवार की सुबह घर से दो किमी दूर सवैया में काले खां बाबा मजार पर गया था। वहां से आग से बुरी तरह झुलसे हाल में भागता हुए घर लौटा।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत मौके पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स लगा कर मामले की जांच में जुट गई गयी।

मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक व सदर सीओ ने मामले की जांच में जुट गए हैं । संबंधित मामले पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा बताए गए मामले को ध्यान में रखते हुए पुलिस छानबीन करने में जुट गई है जल्द ही मामले का खुलासा कर अपराधी को जेल भेजने का कार्य किया जाएगा। इस मामले में सीओ के नेतृत्व में टीम गठन कर कार्यवाही की जा रही है।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*