जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बिजली चोरी : 52 लोगों का कनेक्शन काटा, 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के सकलडीहा इलाके में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के निर्देश पर गुरूवार को बिजली विभाग ने सकलडीहा कस्बा में दर्जनों दुकानों पर छापेमारी की। कुल 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। बकाया होने पर 52 लोगों का कनेक्शन काट दिया गया। विभागीय कार्रवाई से व्यापारियों में खलबली मची रही। एक्सईएन आशीष
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के सकलडीहा इलाके में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के निर्देश पर गुरूवार को बिजली विभाग ने सकलडीहा कस्बा में दर्जनों दुकानों पर छापेमारी की। कुल 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। बकाया होने पर 52 लोगों का कनेक्शन काट दिया गया। विभागीय कार्रवाई से व्यापारियों में खलबली मची रही।

एक्सईएन आशीष कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने सकलडीहा कस्बा में कई दुकानों पर छापेमारी की। जांच में 52 उपभोक्ताओं का बकाया होने पर कनेक्शन काट दिया गया। 20 कनेक्शनधारियों का मीटर चालू कराया गया। इसके अलावा 10 उपभोक्ताओं पर 55 हजार बकाया की वसूली की गई। वहीं 37 उपभोक्ताओं के मीटर का लोड बढ़ाया गया। 78 उपभोक्ताओं की घरेलू की जगह कमर्शियल कनेक्शन में तब्दील की गई। वहीं 9 लोगों को बिना कनेक्शन के बिजली उपयोग करने के आरोप में धारा 135 व 138 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया।

एक्सईएन आशीष कुमार सिंह ने बताया कि 196 लोगों के कनेक्शन की जांच की गई। इस मौके पर अधिशासी अभियंता परीक्षण सेवा राम, एसडीओ आकाश कुमार सिंह, जनमेजय शाहू, सतीश कुमार, धर्मदेव प्रसाद, अवर अभियंता मनोज पटेल, जयकार पटेल आदि मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*