जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली का नाम बदलने पर अधिवक्ताओं ने किया आंदोलन का ऐलान

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show मुगलसराय रेलवे स्टेशन के बाद जिले का नाम बदले जाने को लेकर अब सोशल मीडिया पर खबरें वायरल हो रही हैं। चंदौली जिले का नाम परिवर्तित कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय करने की सूचना तेजी से वायरल होने के बाद जिले में अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। मामले में शासन स्तर
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

मुगलसराय रेलवे स्टेशन के बाद जिले का नाम बदले जाने को लेकर अब सोशल मीडिया पर खबरें वायरल हो रही हैं। चंदौली जिले का नाम परिवर्तित कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय करने की सूचना तेजी से वायरल होने के बाद जिले में अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

मामले में शासन स्तर से जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगे जाने की भी बात पर जिला प्रशासन ने मौन साधा है। उधर, जिले के नाम परिवर्तन की चर्चा को लेकर अधिवक्ताओं ने आंदोलन का रूख अख्तियार कर लिया है। अधिवक्ताओं ने नाम परिवर्तन होने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन ने कचहरी सभागार में बैठक कर नाराजगी जतायी। बार अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि चंदौली जिला सृजन के बाद से ही राजनीतिक उपेक्षा का शिकार है। विकास को गिनाने वाले सिर्फ झूठे व हवा-हवाई बातें करते रहे हैं। जिला सृजन के 22 साल बाद भी अधिकांश सरकारी विभाग किराये के भवनों में संचालित हैं। कोतवाली पुलिस के आधे हिस्से में पुलिस लाइन चल रही है। जिला न्यायालय भवन आज तक अस्तित्व में नहीं आया है। कलक्ट्रेट भवन भी निर्माणाधीन है। कहा कि जिला प्रशासन की ओर से नाम परिवर्तन की सहमति रिपोर्ट शासन को भेजा दिए जाने की सूचना मिल रही है। इसके विरोध में अंतिम दम तक संघर्ष किया जाएगा। महामंत्री मोहम्मद अकरम ने कहा कि यदि सत्तापक्ष को किसी महापुरूष के नाम से प्रेम है।

उनके प्रति समर्पण का भाव है, तो नये विकास को धरातल पर उतारकर समर्पित करें। चेताया कि यदि चंदौली का वजूद समाप्त करने का प्रयास कर नाम परिवर्तन किया गया, तो आंदोलन किया जाएगा।

बैठक में डा. वीरेंद्र प्रताप सिंह, विद्याचरण सिंह, शमशुद्दीन, आनंद सिंह, प्रवीण यादव, रविप्रकाश श्रीवास्तव, श्रीप्रकाश सिंह, सुल्तान अहमद, संतोष सिंह, इम्तियाज अहमद, मुहम्मद यूसूफ, राकेशरत्न तिवारी, शहाबुद्दीन, अशफाक अहमद, वीरू आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*