जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुलवामा में शहीद हुए CRPF के जवानों के परिवार वालों को अमिताभ बच्चन ने किया सम्मानित

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show भारतीय फिल्म जगत के महानायक और सुपर स्टार देश दुनिया के लोगों का मनोरंजन करने के साथ साथ कुछ ऐसे काम भी करते हैं, जिसे सुनकर व देखकर उनके फैन्स को काफी खुशी होती है। अमिताभ बच्चन ने बुधवार को मुंबई स्थित अपने आवास पर पुलवामा में शहीद हुए सीआपीएफ के जवानों के परिवार वालों
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

भारतीय फिल्म जगत के महानायक और सुपर स्टार देश दुनिया के लोगों का मनोरंजन करने के साथ साथ कुछ ऐसे काम भी करते हैं, जिसे सुनकर व देखकर उनके फैन्स को काफी खुशी होती है। अमिताभ बच्चन ने बुधवार को मुंबई स्थित अपने आवास पर पुलवामा में शहीद हुए सीआपीएफ के जवानों के परिवार वालों को सम्मानित किया। इसमें जिले के निवासी शहीद अवधेश यादव की पत्नी शिल्पी यादव भी शामिल थी। बिग बी ने शहीदों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद सभी को सम्मान पत्र तथा सहयोग राशि भी दी। साथ ही उनके हर दुख सुख में शामिल होने का आश्वासन दिया।

अपने फेसबुक व ट्वीटर पर खुद लिखा है….

 जो सोचा था , जो कहा था , वो आज पूरा हुआ ;
देश के रक्षक को जो देना था दिया ; 
संतुष्टि न कहना इसे ,
उदाहरण बन सकें यदि हम , तो प्रफुल्लित होवे हिया 

14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में देश के 42 सपूत शहीद हो गए थे। इसमें पड़ाव के बहादुरपुर निवासी हरिकेश यादव का बड़ा बेटा अवधेश यादव भी शामिल था। प्रदेश सरकार ने शहीदों के सम्मान उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की। इसी के तहत शहीद अवधेश यादव की पत्नी शिल्पी यादव को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कलेक्ट्रेट में तैनाती दी। वहीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने शहीदों के परिवार के लोगों को लोगों को सम्मानित करने की घोषणा की। इसमें शिल्पी यादव को भी आमंत्रित किया गया। बुधवार को मुंबई के जुहू स्थित अपने आवास पर बिग बी ने पुलवामा में शहीदों के परिवार वालों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने सभी को स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र तथा सहयोग राशि भी दी। उन्होंने शिल्पी यादव को पांच लाख, पिता हरिकेश यादव को ढाई तथा शहीद की मां मालती देवी के नाम ढाई लाख का चेक दिया।

कार्यक्रम के दौरान बिग बी के पुत्र फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन और परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे। शहीद की पत्नी शिल्पी यादव ने बताया कि अमिताभ बच्चन की पहल सराहनीय है। शिल्पी के साथ उनके भाई मनीष यादव भी मौजूद रहे। वहीं सम्मान समारोह के बाद बिग बी ने सभी को निजी खर्चे पर शहर के विभिन्न जगहों पर घूमने के लिए भेजा तथा रात्रिभोज पर आमंत्रित किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*