जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

धानापुर क्षेत्र के अटौली गांव का कोटेदार निलंबित, होगी कार्रवाई

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के धानापुर क्षेत्र के अटौली गांव की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को विभिन्न प्रकार की अनियमियता के आरोप में सकलडीहा एसडीएम राम सजीवन मौर्य ने शनिवार को निलंबित कर दिया । एसडीएम ने सभी कोटेदारों को निर्देश जारी किया है कि किसी प्रकार की शिकायत मिली तो उनके खिलाफ जांच कराकर सख्त
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के धानापुर क्षेत्र के अटौली गांव की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को विभिन्न प्रकार की अनियमियता के आरोप में सकलडीहा एसडीएम राम सजीवन मौर्य ने शनिवार को निलंबित कर दिया । एसडीएम ने सभी कोटेदारों को निर्देश जारी किया है कि किसी प्रकार की शिकायत मिली तो उनके खिलाफ जांच कराकर सख्त कार्रवाई की जायेगी। एसडीएम की कार्रवाई से कोटेदारों में खलबली मची है।

अटौली गांव के कोटेदार की मनमानी और दबंगीय के खिलाफ लम्बे समय से ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। जिसे लेकर पूर्व में भी दुकान को निलंबित किया गया था। इसके बाद भी कोटेदार दबंगयी पर उतारू था। कोटे के विवाद में कोटेदार ने गांव के प्रधान पति व लेखपाल को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसको लेकर लेखपाल संघ की विरोध करते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग किया था ।

शनिवार को अटौली गांव के विभिन्न सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को विभिन्न आरोपो से निरस्त कर दिया। एसडीएम ने पूर्ति निरीक्षक अमित द्विवेदी और केके मिश्रा को निर्देशित किया कि सभी कोटेदारों को निर्देश जारी करे किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस बाबत एसडीएम राम सजीवन मौर्य ने बताया कि अटौली गांव की कोटा को जांचोपरांत निरस्त किया गया है। शीध्र ही अन्य कोटेदारों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर पूर्ति निरीक्षक अमित द्विवेदी, केके मिश्रा, गुलाम साबिर आदि मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*