जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जबरन धन उगाही करने व बच्चा बदलने का आरोप में हुआ बवाल, यह है मामला

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के चकिया इलाके में प्रसव कराने आई महिला के परिजन से जबरन धन उगाही करने व बच्चा बदलने का आरोप लगा परिजनों ने स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को जमकर बवाल काटा। जानकारी होने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी व पुलिस मौके पर पहुंच गई। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने संबंधित स्टाफ नर्स व ड्यूटीरत महिला
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के चकिया इलाके में प्रसव कराने आई महिला के परिजन से जबरन धन उगाही करने व बच्चा बदलने का आरोप लगा परिजनों ने स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को जमकर बवाल काटा। जानकारी होने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी व पुलिस मौके पर पहुंच गई। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने संबंधित स्टाफ नर्स व ड्यूटीरत महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों को तलब कर पूछताछ की। नवजात शिशु का वजन के साथ ही डीएनए टेस्ट कराने के आश्वासन पर परिजन शांत हुए।

कोतवाली के भटवारा कला गांव निवासी निवासी अंजू (35) पत्नी सुरेश राम, सास दुलारी व पुत्र रोहित के साथ एंबुलेंस 102 नंबर की सेवा से रविवार की रात 12 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। सोमवार की दोपहर 2.10 बजे अंजू ने शिशु को जन्म दिया। परिजनों का आरोप कि लड़का होने को बताकर महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों ने एक हजार रुपये की मांग की। सास दुलारी ने गरीबी का हवाला देते हुए पांच सौ रुपये दिया। स्वास्थ्य केंद्र पर रुकने के बजाय स्वास्थ्य कर्मचारियों ने घर जाने की इजाजत दी। निजी साधन से घर को ले जा रहे थे। इसी बीच मां ने शिशु को देखा तो लड़की होने पर सास बहू व परिजनों के साथ कोतवाली पहुंच गईं।

पुलिस को व्यथा सुनाने के बाद स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया। यह देख मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस की मौजूदगी में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सुजीत सिंह ने महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों को तलब कर कड़ी फटकार लगाई और परिजनों को शांत कराते हुए शिशु का वजन कराया। शिशु का वजन जन्म लेने के दौरान रजिस्टर पर अंकित वजन के मुताबिक मिलने पर परिजनों का गुस्सा शांत हुआ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*