जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पूर्व माध्यमिक विद्यालय रैपुरा में बाल संसद का चुनाव

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के कमालपुर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रैपुरा पर शनिवार को बाल संसद का चुनाव हुआ जिसमें कक्षा प्रतिनिधि पर अभिषेक दीक्षा हिमांशु चुने गए । इसके अतिरिक्त अध्यक्ष प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री, स्वच्छता मंत्री, मिड डे मील मंत्री, पुस्तकालय मंत्री, खेल मंत्री, सांस्कृतिक मंत्री का चुनाव हुआ। विजई प्रत्याशियों को माल्यार्पण करके स्वागत
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के कमालपुर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रैपुरा पर शनिवार को बाल संसद का चुनाव हुआ जिसमें कक्षा प्रतिनिधि पर अभिषेक दीक्षा हिमांशु चुने गए । इसके अतिरिक्त अध्यक्ष प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री, स्वच्छता मंत्री, मिड डे मील मंत्री, पुस्तकालय मंत्री, खेल मंत्री, सांस्कृतिक मंत्री का चुनाव हुआ। विजई प्रत्याशियों को माल्यार्पण करके स्वागत किया गया ।

बाल संसद का नामांकन 28 जुलाई को था, जिसमें अध्यक्ष पद पर अभिषेक कक्षा 6, प्रिंस कक्षा 8, बंदना कक्षा 6, प्रधानमंत्री पद पर काजल कक्षा 6, चौथी कक्षा 8, रजनीश कक्षा 8, श्रद्धा कक्षा 7, उप प्रधानमंत्री पद पर अंकुश कक्षा 6, संतोष कक्षा 8, स्वच्छता मंत्री पर अभय पांडे कक्षा 8, संतोष कक्षा 8, नेहा गुप्ता कक्षा 8, सुजीत कुमार कक्षा 6, अंशनाथ कक्षा 8, मिड डे मील मंत्री पर सुप्रिया कक्षा 8, सर्वेश कक्षा 6, सौरभ कक्षा 8, सांस्कृतिक मंत्री गुड़िया कक्षा 8. रेशम कक्षा 8, सोनम कक्षा 8, खेल मंत्री अभय यादव कक्षा 8. आदित्य यादव कक्षा 7, सूरज कुमार कक्षा 7, सत्यम यादव कक्षा 8, पुस्तकालय मंत्री अंकित कुमार कक्षा 7, संतलाल का कक्षा 8, कक्षा प्रतिनिधि पद पर कक्षा 6, प्रेम प्रकाश रामबली दीक्षा कक्षा 7 से, हिमांशु परमजीत कक्षा 8 से अभिषेक सुमन ने नामांकन किया 29 तारीख को नामांकन 1 अगस्त को चुनाव हुआ था।

कुल 155 नामांकित बच्चों में 125 बच्चों ने अपने मत का प्रयोग किया। शनिवार की मतगणना में अध्यक्ष पद पर अभिषेक, प्रधानमंत्री पद पर रजनीश, उप प्रधानमंत्री पद पर संतोष, स्वच्छता मंत्री पर नेहा गुप्ता, मिड डे मील मंत्री पर सौरभ, पुस्तकालय मंत्री पर अंकित कुमार, खेल मंत्री पर सत्यम यादव, सांस्कृतिक मंत्री पर सोनम कुमारी विजयी रहे। इस अवसर पर वसीर अहमद, डॉक्टर देवेंद्र प्रताप यादव, अशोक यादव, आरती यादव, हरिओम तिवारी, अपरबल, रामकिशुन उपस्थित रहे। विजई प्रत्याशियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*