जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

LBS में नामांकन के पहले रद्द हो गया अविनाश लखन का एडमिशन, हुआ बवाल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के एलबीएस पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव में एक उम्मीदवार का नामांकन के पहले ही एडमिशन कैंसिल हो गया है। कालेज के छात्रों ने सोमवार को जमकर हंगामा मचाया। हालांकि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच प्रक्रिया पूरी होने तक चुनाव को स्थगित रखने की बात कही। बताया जा
 
LBS में नामांकन के पहले रद्द हो गया अविनाश लखन का एडमिशन, हुआ बवाल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के एलबीएस पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव में एक उम्मीदवार का नामांकन के पहले ही एडमिशन कैंसिल हो गया है। कालेज के छात्रों ने सोमवार को जमकर हंगामा मचाया। हालांकि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच प्रक्रिया पूरी होने तक चुनाव को स्थगित रखने की बात कही।

LBS में नामांकन के पहले रद्द हो गया अविनाश लखन का एडमिशन, हुआ बवाल
बताया जा रहा है कि हिंदी प्रथम वर्ष के छात्र अविनाश लखन छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर अपनी दावेदारी के लिए नामांकन भरने वाले थे, लेकिन नामांकन के पहले ही उनका प्रवेश निरस्त कर दिया गया है। इसके बाद नाराज छात्रों ने सड़क पर चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन दिया।

हालांकि मौके पर पहुंचे एसडीएम को मारकर सीओ सदर त्रिपुरारी पांडे ने प्राचार्य से वार्ता के बाद छात्रों को शांत कराया और कहा कि मामले की जांच होने तक चुनाव स्थगित कर दिया गया है।

यह है मामला

छात्र अविनाश लखन ने दिल्ली विश्वविद्यालय से 2017 में बीए ऑनर्स भूगोल से उत्तीर्ण किया। वर्ष 2019 में एलबीएस पीजी कॉलेज में एमए हिन्दी प्रथम वर्ष में एडमिशन लिया। प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र मिश्रा ने बताया कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के नियमानुसार बीए तृतीय वर्ष में हिन्दी विषय अनिवार्य है। अविनाश बीए के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में एक पेपर हिन्दी लिया था। इस आधार पर एमए हिन्दी में प्रवेश के लिए अर्हता नहीं रखता है। उस समय भी प्रवेश लेने से इंकार कर दिया गया था। लेकिन छात्र ने कुलसचिव से वार्ता कराई। उन्होंने सहानुभूति पूर्वक विचार कर विशेष परिस्थितियों में प्रवेश लेने को कहा। इसके तहत प्रवेश लिया गया था। लेकिन 2 नवंबर को सहायक कुलसचिव ने आदेश जारी किया कि यदि अविनाश का नियम विरूद्ध तरीके से प्रवेश लिया गया है, तो तत्काल प्रवेश निरस्त किया जाए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*