जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर पुलिस ने निकाला कैंडिल जुलूस

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर शनिवार को यातायात पुलिस ने चकिया तिराहे से कैंडिल जुलूस निकाला। जुलूस तिराहे से शुरू होकर नगर भ्रमण करने के बाद पुन: प्रारंभ स्थल पर समाप्त हुआ। इसके जरिए यातायात पुलिस ने लोगों को यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया। मौके पर पुलिस अधीक्षक
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर शनिवार को यातायात पुलिस ने चकिया तिराहे से कैंडिल जुलूस निकाला। जुलूस तिराहे से शुरू होकर नगर भ्रमण करने के बाद पुन: प्रारंभ स्थल पर समाप्त हुआ। इसके जरिए यातायात पुलिस ने लोगों को यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया।

मौके पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कहा दुर्घटना बताकर नहीं आती, हमारी जरा सी असावधानी बड़ी मुसीबत को दावत दे सकती है। इसलिए जरूरी है कि सावधानी बरतें। सड़क पर गाड़ी लेकर निकलें तो सभी नियमों का पालन करें, जैसे हेलमेट और सीट बेल्ट आदि। कहा कि पुलिस समय-समय पर अभियान चलाकर सीट बेल्ट, हेलमेट समेत सड़क यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराती है, पर जरूरी है कि इन नियमों को लोग अपना दायित्व समझकर आदत का हिस्सा बना लें तो सारी परेशानी दूर हो जाएगी। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी, क्योंकि प्राय: ऐसा देखा जाता है कि जरा सी असावधानी बड़ी दुर्घटना का कारण बन जाती है।

मौके पर एआरटीओ विजय प्रकाश सिंह, सीओ सदर त्रिपुरारी पांडेय, टीआइ सुबोध तोमर आदि उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*