जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

देखें वीडियो : CM का इशारा मिलते ही विशेष अभियान में 57 अपराधियों को किया गिरफ्तार

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह चलाए गए विशेष अभियान के तहत बड़ी गिरफ्तारी की गई जिनमें जनपद के 13 थानों के अंतर्गत विशेष अभियान में 57 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जिसे जनपद में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही बताई जा रही है। बताते दें कि इसमें 16 वारंटी, 39
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह चलाए गए विशेष अभियान के तहत बड़ी गिरफ्तारी की गई जिनमें जनपद के 13 थानों के अंतर्गत विशेष अभियान में 57 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जिसे जनपद में अब तक की  सबसे बड़ी कार्यवाही बताई जा रही है।

बताते दें कि इसमें 16 वारंटी, 39 वांछित एवं दो जिला बदर के अपराधियों के खिलाफ इस अभियान में कार्यवाही की गई। जिसमें जनपद के चंदौली कोतवाली एक, मुगलसराय कोतवाली में चार, अलीनगर में 13, सैयदराजा में दो, सकलडीहा दो, बलुआ में एक, धानापुर में एक, धीना में एक, कन्दवा में एक, बबुरी में 3 शहाबगंज में एक, इलिया में 2 के खिलाफ कार्यवाही की गई।

एसपी संतोष कुमार सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता में जानकारी दी। थानों की पुलिस शुक्रवार की सुबह बस व सवारी वाहनों में बैठाकर आरोपितों को लेकर पुलिस लाइन पहुंची। एसपी ने बताया अपराधियों की नकेल कसने को अभियान चलाया गया। सदर कोतवाली, पीडीडीयू नगर, अलीनगर, सैयदराजा, सकलडीहा, बलुआ, धानापुर, धीना, कंदवा, बबुरी, शहाबगंज, इलिया थाने के 16 वांछित हैं। इन्हीं थानों के 16 वारंटी हैं, जिनके विरुद्ध जनपद व वाराणसी की न्यायालयों की ओर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने को वारंट जारी किया गया था। इसके अलावा दो गुंडा एक्ट के आरोपित हैं, जो जिलाबदर की समय सीमा के दौरान जनपद में मौजूद मिले।

इसके साथ ही कहा कि 23 आरोपित अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा गांव में गुरुवार को हुई मारपीट की घटना में शामिल रहे हैं। शांतिभंग की आशंका में आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित मारपीट के दौरान गांव में लाठी-डंडे से लैस मिले थे। मारपीट की घटना में 16 के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ था। इसमें 13 को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। बोले, अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। ताकि आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*