जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बकाया बिजली बिल का पंजीकरण कराने के लिए खूब जुटे कमालपुर में उपभोक्ता

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के कमालपुर में आसान किश्त योजना के तहत सोमवार को कमालपुर उपकेंद्र पर अधिशासी अभियंता आशीष सिंह के निर्देश पर एसडीओ जनमेजय साहू के नेतृत्व में कैम्प का आयोजन किया गया। योजना का लाभ लेने के लिए उपकेंद्र पर उपभोक्ताओं का सैकड़ों की संख्या में काफी भीड़ जुटी रही। मौके पर 70 उपभोक्ताओं
 
बकाया बिजली बिल का पंजीकरण कराने के लिए खूब जुटे कमालपुर में उपभोक्ता

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के कमालपुर में आसान किश्त योजना के तहत सोमवार को कमालपुर उपकेंद्र पर अधिशासी अभियंता आशीष सिंह के निर्देश पर एसडीओ जनमेजय साहू के नेतृत्व में कैम्प का आयोजन किया गया। योजना का लाभ लेने के लिए उपकेंद्र पर उपभोक्ताओं का सैकड़ों की संख्या में काफी भीड़ जुटी रही। मौके पर 70 उपभोक्ताओं ने बकाया बिल का हिसाब कराकर पंजीकरण(ओटीएस)में कुल लगभग तीन लाख रुपये जमा किया। दिसम्बर के पूरे माह बकाया बिजली बिल में सरचार्ज योजना का लाभ मिलेगा।

घरेलू बिजली बिल बकायेदार अब बकाया बिल 2 या 24 किश्तों में बिना सरचार्ज के जमाकर सकता है।इसके लिए उपभोक्ता को नजदीकी उपकेंद्र पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।आसान किश्त योजना में चार किलोवाट विद्युत भार तक घरेलू कनेक्शनधारियों को शामिल किया गया है।पंजीकरण के समय उपभोक्ता को अपनी बकाया मूल धनराशि का 5 प्रतिशत के साथ माह का वर्तमान बिल जमा करना होगा।प्रत्येक मासिक किश्त के साथ उसका माह का बिजली बिल भी जमा करना होगा।

यदि किन्ही कारणों से उपभोक्ता एक मासिक व वर्तमान बिल नहीं जमा कर सकता है तो आगामी माह में दो मासिक किश्त व दोनों माह का बिजली बिल जमा करना अनिवार्य होगा। लगातार दो मासिक किश्त व दो माह का बिजली बिल न जमा करने पर उपभोक्ता का पंजीकरण निरस्त हो जाएगा।

सोमवार को कमालपुर उपकेंद्र पर आयोजित कैम्प में 70 उपभोक्ताओं के बकाया बिल का संशोधन कर लगभग तीन लाख रुपये जमा हुआ। कैम्प में बिल संशोधन व बकाया बिल जमा करने में उपभोक्ताओं को काफी भीड़ जुटी रही।

इस मौके पर एसडीओ कमालपुर जनमेजय साहू, एसडीओ भुपौली आकाश सिंह, अवर अभियंता जयकार पटेल, बड़े बाबू संदीप कुमार, मुन्ना अली, राजनाथ, बजरंगी प्रसाद,दीलिप सिंह, अमित कुमार, सद्दाम अली, गुड्डू अली, बाबू भाई, हरिदास आदि लोग रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*