जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आशा सम्मेलन में की गई कार्यकर्ताओं की तारीफ, समाज में बताई गयी भूमिका

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली। जनपद स्तरीय 13वें आशा का सम्मेलन नवीन कृषि मंडी समिति में आयोजित किया गया है, जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य सुविधाओं को जन समुदाय तक पहुंचाने में आशा कार्यकत्रियों की अहम भूमिका है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह ने की और विषिट अतिथि अपर स्वास्थ्य निदेशक भी कार्यक्रम
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली। जनपद स्तरीय 13वें आशा का सम्मेलन नवीन कृषि मंडी समिति में आयोजित किया गया है, जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य सुविधाओं को जन समुदाय तक पहुंचाने में आशा कार्यकत्रियों की अहम भूमिका है।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह ने की और विषिट अतिथि अपर स्वास्थ्य निदेशक भी कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष ने दीप प्रज्जवलित कर किया वहां मौजूद आशा ने स्वागत गीत के साथ अध्यक्ष और विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया उसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आशा सम्मेलन के बारे में प्रकाश डालते हुए उनके कार्यों के अनुरूप प्रोत्साहन देने का कार्य किया । इस दौरान विशिष्ट अतिथि अपर स्वास्थ्य निदेशक ने आशा को उनके कार्य के प्रति लगन पूर्वक कार्य किए जाने के उन्हें धन्यवाद देते हुए उन्हें प्रोत्साहन देने का कार्य किया।

कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष और कार्यक्रम की अध्यक्षता सरिता सिंह ने आशा उनके कार्य के अनुरूप मानदेय न मिलने पर और लगन पूर्वक कार्य करने के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए कहीं की यह आशाओं की लगन की देन है कि आज जनपद व प्रदेश मातृत्व शिशु सुरक्षा को कायम रखे हुआ है।

इसी दौरान उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ के संदेश को पढ़कर आशाओं को सुनाया तथा उन्हें प्रोत्साहन राशि के रूप में ₹750 प्रति माह दिए जाने की बात कही फिर अच्छे कार्य करने वाले आशाओं को आशा बहुओं के मनोबल को बढ़ाने एवं उनके द्वारा प्रदत्त सेवाओं की गुणवत्ता के अनुरूप उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रति वर्ष आशा सम्मेलन का आयोजन किया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*