जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डॉक्टरों से खुश नहीं दिखे जिलाधिकारी, यह सुनाया फरमान

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। इस दौरान चकिया, नियामताबाद, मुगलसराय में जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रसव व टीकाकरण की स्थिति संतोषजनक न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट की। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने साथ ही हिदायत दिया कि इसमें
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। इस दौरान चकिया, नियामताबाद, मुगलसराय में जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रसव व टीकाकरण की स्थिति संतोषजनक न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट की।

जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने साथ ही हिदायत दिया कि इसमें व्यापक सुधार जाया जाए। अन्यथा विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। डीएम ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य केन्द्रों, अस्पतालों में कहीं कमियां हो करा लिया जाए। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों व अस्पतालों में लैंडलाइन फोन अवश्य होना चाहिए। जननी सुरक्षा योजना के तहत मुगलसराय व मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी अस्पतालों में क्रमश: 66 प्रतिशत व 74 प्रतिशत भुगतान पर नाराजगी जताते हुए शत-प्रतिशत भुगतान का निर्देश दिया।

मुगलसराय में टीकाकरण की स्थिति ठीक न रहने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी को जमकर फटकार लगायी। साथ ही कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी दी। जिलाधिकारी ने कहा कि गर्भवती महिलाओं का एचआईवी टेस्ट शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चित की जाए। मातृ मृत्यु समीक्षा माह अगस्त में 23 के सापेक्ष 15 है। सभी की तत्काल समीक्षा कर रिपोर्ट उपलब्ध कराए जाने का निर्देश सीएमओ को दिया।

जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा कि सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर शत-प्रतिशत वजन मशीन निश्चित रूप से खरीद ली जाए। गर्भवति महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच में और प्रगति लाने के साथ ही जच्चा व बच्चा के टीकाकरण में अपेक्षित प्रगति लाने का भी निर्देश दिया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरके मिश्र आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*