जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

DM ने पूछा : क्यों घट रही है आयुष्मान योजना का लाभ लेने वाले मरीजों की संख्या..!

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयुष्मान योजना की प्रगति की समीक्षा हुई। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने सरकारी अस्पतालों में योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या कम होने पर नाराजगी जताई। कहा गरीब वर्ग के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए शासन ने आयुष्मान योजना की सौगात दी है।
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयुष्मान योजना की प्रगति की समीक्षा हुई। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने सरकारी अस्पतालों में योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या कम होने पर नाराजगी जताई। कहा गरीब वर्ग के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए शासन ने आयुष्मान योजना की सौगात दी है। इसके लिए सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों का चयन हुआ। मरीजों का नि:शुल्क उपचार और दवा दी जा रही।

 

इस योजना में किसी भी लाभार्थी का पांच लाख तक की दवा, उपचार खर्च निर्धारित है। इसके बाद भी मरीजों की संख्या कम होना चिता का विषय है। विभागीय कर्मी या तो लोगों को समझा नहीं पा रहे या जो मरीज अस्पताल पहुंच रहे उन्हें बरगला दिया जा रहा है।

 

उसके साथ साथ निर्देश दिया कि जिस व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बना हो उसे हर हाल में चिकित्सा का लाभ मिलना चाहिए। किसी भी प्राइवेट अस्पताल में ऐसे कार्डधारकों का इलाज मुफ्त नहीं किया जाता है तो उसका अस्पताल का लाइसेंस निरस्त किया जाए। सरकारी अस्पतालों में मरीजों का इलाज न करने चिकित्सकों को चिन्हित करें ताकि शासन स्तर से उनके खिलाफ कार्रवाई कराई जा सके। डीएम ने सीएमओ डा. आरके मिश्रा को निर्देश दिया किसी भी अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थी और उसके परिवार के लोगों का उपचार से पूर्व स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां पहुंचे और सत्यापन करे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

 

इस दौरान सीएमओ डा. आरके मिश्र, सीडीओ डा. एके श्रीवास्तव, एएसपी प्रेमचंद्र, डा. डीके सिंह, डा. रामचंद्र शुक्ल, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार भारती समेत सरकारी व निजी अस्पतालों के संचालक मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*