जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मानसून की बारिश में तीन लोगों की दर्दनाक मौत, सांसद ने दिया आदेश

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चन्दौली दो दिन से हो रही लगातार मानसून की बारिश अब लोगों के लिए आफत बनती जा रही है। जम के बरस रहे बादलों ने गांव और नगर के निचले इलाकों को जलमग्न कर दिया है। लगातार हो रही बारिश के चलते अलीनगर थाना क्षेत्र के बरहुली गांव में एक कच्चा मकान गिर गया, इसमें
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चन्दौली दो दिन से हो रही लगातार मानसून की बारिश अब लोगों के लिए आफत बनती जा रही है। जम के बरस रहे बादलों ने गांव और नगर के निचले इलाकों को जलमग्न कर दिया है। लगातार हो रही बारिश के चलते अलीनगर थाना क्षेत्र के बरहुली गांव में एक कच्चा मकान गिर गया, इसमें दबकर पाल परिवार की तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि जैसे ही इसकी जानकारी क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे को हुई तो उन्होंने गहरी सहानुभूति एवं शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दूरभाष पर चन्दौली के जिलाधिकारी से वार्ता की एवं दुर्घटना बीमा राशि एवं कृषि बीमा राशि सहित हर संभव शासकीय मदद करने तथा शव दाह के लिए सरकारी मदद के साथ-साथ बच्चों एवं अन्य को खाने-पीने रहने आदि की व्यवस्था करने को कहा।

बताया जा रहा है कि मृतक महिला धनेशरा देवी (70 वर्ष) एवं दो पुत्र मुरारी पाल (50 वर्ष) व राधे पाल (45 वर्ष) की दर्दनाक मृत्यु हो गयी है। सांसद ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए ईश्वर से परिवार को इस दुखद घड़ी में ताकत देने की प्रार्थना की।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*