जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ईदगाहों में नमाज अता कर मनाई गयी ईद-उल-फितर

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में ईद-उल-फितर बुधवार को अकीदत के साथ मनाई गई। मुस्लिम बंधुओं ने सुबह ईदगाहों में नमाज अता कर अल्लाह की इबादत की। साथ ही देश व समाज में अमन-चैन की दुआ मांगी। इसके बाद एक-दूसरे के गले लग ईद की मुबारकबाद दी। सुरक्षा के मद्देनजर ईदगाहों व मस्जिदों के बाहर पर्याप्त संख्या में
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में ईद-उल-फितर बुधवार को अकीदत के साथ मनाई गई। मुस्लिम बंधुओं ने सुबह ईदगाहों में नमाज अता कर अल्लाह की इबादत की। साथ ही देश व समाज में अमन-चैन की दुआ मांगी। इसके बाद एक-दूसरे के गले लग ईद की मुबारकबाद दी। सुरक्षा के मद्देनजर ईदगाहों व मस्जिदों के बाहर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। साथ ही अधिकारियों ने भी भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

मुख्यालय के सकलडीहा रोड स्थित ईदगाह व जामा मस्जिद में मुस्लिम बंधुओं ने नमाज अता की। मुस्लिम बंधु सुबह आठ बजे ही नए कपड़े पहनकर ईदगाहों में पहुंच गए। नियत समय पर नमाज अता करने के बाद एक-दूसरे के गले लग ईद की बधाई दी। बड़े-बुजुर्गों के साथ ही बच्चों में भी उत्साह देखने को मिला।

मुगलसराय में जीटी रोड स्थित जामा मस्जिद, अलीनगर के जामा मस्जिद, शाहकुटी मस्जिद, कसाब महाल मिनारा मस्जिद, मरकजी मस्जिद, इस्लामपुर ईदगाह में ईद की नमाज पढ़ी गई। प्रशासन की ओर से सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। सीओ सदर त्रिपुरारी पांडेय, कोतवाल शिवानंद मिश्रा व अलीनगर थाना प्रभारी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ तैनात रहे।

चकिया में ईद के अवसर पर ईदगाह व मुस्लिम बाहुल्य गांवों में खूब चहल पहल रही। नगर समेत मुजफ्फरपुर, शिकारगंज, करवदिया आदि ईदगाह व मस्जिदों के बाहर बड़ी संख्या में मुस्लिम बंधुओं ने नमाज अता की।

पड़ाव क्षेत्र में ईद हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण ढंग से मनाई गई। क्षेत्र के कटेसर, बहादुरपुर, चौहरट, जलीलपुर, नाथूपुर आदि गांवों में स्थित मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी गई।

बलुआ व चहनियां में ईद का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। क्षेत्र के नादी निधौरा, सढ़ान,नैढ़ी, नदेसर, मारुफपुर, मजिदहा, टांडा आदि गांवों में ईद की नमाज पढ़ी गई।

बरहनी क्षेत्र में अमन, चैन, हर्षोल्लास के साथ ईद का त्यौहार मनाया गया। वहीं नमाज अता कर मुल्क में अमन चैन शांति की खुदा से दुआ मांगी। कमालपुर में ईद का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कस्बे के साथ ही क्षेत्र के इनायतपुर, अवहीं, बघहरी, नूरी, नौरंगाबाद आदि गांवों में मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी गई।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*