जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सकलडीहा पीजी कालेज में मुख्य चुनाव अधिकारी को बदलने की मांग

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के सकलडीहा पीजी कालेज में छात्रसंघ चुनाव संपन्न कराने के लिए नियुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी को बदले जाने की मांग को लेकर छात्रों के एक गुट ने कालेज परिसर में प्रदर्शन कर चुका है। प्रदर्शन की सूचना पर प्राचार्य ने पुलिस फोर्स बुला ली थी। प्राचार्य व पुलिस ने 30 अक्तूबर तक उचित
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के सकलडीहा पीजी कालेज में छात्रसंघ चुनाव संपन्न कराने के लिए नियुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी को बदले जाने की मांग को लेकर छात्रों के एक गुट ने कालेज परिसर में प्रदर्शन कर चुका है। प्रदर्शन की सूचना पर प्राचार्य ने पुलिस फोर्स बुला ली थी। प्राचार्य व पुलिस ने 30 अक्तूबर तक उचित फैसला करने का आश्वासन देकर छात्रों को शांत किया।

मामले में छात्रों का आरोप था कि मुख्य चुनाव अधिकारी के रहते निष्पक्ष चुनाव हो पाना मुश्किल है। वहीं मुख्य चुनाव अधिकारी ने छात्रों के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। फिलहाल सबकी नजर महाविद्यालय प्रशासन के फैसले पर है।

सकलडीहा के कोतवाल रहमतुल्ला खां और कस्बा प्रभारी बाबूराम यादव ने हंगामा कर रहे छात्रों को रोकने का प्रयास किया। इस पर छात्र और उत्तेजित होकर पुलिस और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे थे। अंत में प्राचार्य डा. प्रमोद कुमार सिंह ने कमेटी में बात रखने का आश्वासन देकर छात्रों को शांत कराया था।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*