जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इन इलाकों में है नीलगायों का आतंक, परेशान हैं किसान

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show प्रदेश सरकार जहां किसानों की आय को दोगुना करने के लिये विभिन्न प्रकार के योजनाओं के तहत उनको लाभ देने का प्रयास कर रही है,वही धानापुर ब्लाक के गंगा तटवर्ती इलाके के दर्जनों गांव में किसान नीलगायों के आतंक से परेशान हैं। किसानों ने बताया कि धान की फसल लगाने के लिए डाले गए बीजों
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

प्रदेश सरकार जहां किसानों की आय को दोगुना करने के लिये विभिन्न प्रकार के योजनाओं के तहत उनको लाभ देने का प्रयास कर रही है,वही धानापुर ब्लाक के गंगा तटवर्ती इलाके के दर्जनों गांव में किसान नीलगायों के आतंक से परेशान हैं। किसानों ने बताया कि धान की फसल लगाने के लिए डाले गए बीजों को जहां नीलगाय खाजा रहे हैं, वही धान की रोपाई के बाद फसल को रौंद कर बर्बाद भी कर रहे हैं।

यही नहीं ऊपरी इलाकों में बोए गए ज्वार, बाजरा आदि फसलों को भी खाकर बर्बाद कर रहे हैं, जिससे उन लोगों को इस बारिश के मौसम में भी दिन और रात फसलों की सुरक्षा के लिए जागरण करना पड़ता है। गंगा तटवर्ती इलाके के महुजी, मुरलीपुर, जिगना, विरासराय, हिनौता, बखरी आदि गांव के किसान कई बार नीलगायों की समस्याओं के निराकरण के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों से गुहार लगा चुके है, लेकिन अभी तक कोई भी इनका समुचित हल नहीं निकल पाया है।

सभी ग्रामीण प्रशासन से मांग की कि नीलगायों के द्वारा फसलों को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए कोई ठोस उपाय करें ताकि किसानों का भी भला हो सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*