जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

खेत में पराली जलाने पर फिर दर्ज हुआ 11 किसानों के खिलाफ मुकदमा, ये हैं नाम

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में खेत में पराली जलाने पर हर दिन मुकदमे दर्ज हो रहे हैं। जिले की सदर तहसील में गुरुवार को 11 किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। वहीं क्षेत्र के बनौली खुर्द गांव में बिना रीपर लगाए धान काट रहे हार्वेस्टर को सीज कर दिया गया। क्षेत्रीय लेखपालों की रिपोर्ट पर किसानों के
 
खेत में पराली जलाने पर फिर दर्ज हुआ 11 किसानों के खिलाफ मुकदमा, ये हैं नाम

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में खेत में पराली जलाने पर हर दिन मुकदमे दर्ज हो रहे हैं। जिले की सदर तहसील में गुरुवार को 11 किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। वहीं क्षेत्र के बनौली खुर्द गांव में बिना रीपर लगाए धान काट रहे हार्वेस्टर को सीज कर दिया गया। क्षेत्रीय लेखपालों की रिपोर्ट पर किसानों के खिलाफ कार्रवाई की गई। किसानों से जुर्माना भी वसूला जाएगा।

बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन व किसानों के बीच रोष गहराता जा रहा है। किसान पराली निस्तारण को विकल्प मुहैया कराने की मांग कर रहे। लेकिन जिला प्रशासन किसानों की मांग को दरकिनार कर सिर्फ कार्रवाई में अमल कर रहा।

सदर तहसील के लेखपाल अंकुर सिंह व सोहनलाल सिंह ने खुरूहुजा गांव निवासी किसान श्यामनारायण, उपेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह, राधेमोहन सिंह, चंद्रमा, कमलेश, शैलेंद्र, दिलीप सिंह, अजय प्रताप सिंह समेत कुल 11 किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। वहीं बनौली गांव में हार्वेस्टर बिना रीपर के धान काट रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही तहसील प्रशासन अलर्ट हो गया। सदर एसडीएम हीरालाल के निर्देश पर हार्वेस्टर को सीज कर थाने में खड़ा करा दिया गया।

आपके बता दें कि इसके पूर्व तीन और चार दिसंबर को 13 किसानों पर मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है। पराली जलाने को लेकर कार्रवाई से किसानों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। किसानों ने कार्रवाई न रुकने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*