जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

Video : शार्ट सर्किट से लगी आग से नगदी सहित घर गृहस्थी का पूरा समान जलकर खाक

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के धानापुर विकास खण्ड के सिसौड़ा कला गांव निवासी रामनिवास तिवारी का मड़ई नुमा घर के ऊपर से सोमवार के दिन दस बजे के करीब विद्युत के केबल से ग्रामीणों द्वारा बिजली का तार खिंचा गया था, जिससे शार्ट सर्किट होने से चिंगारी रामनिवास तिवारी के मड़ई नुमा घर पर तार टूट कर
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के धानापुर विकास खण्ड के सिसौड़ा कला गांव निवासी रामनिवास तिवारी का मड़ई नुमा घर के ऊपर से सोमवार के दिन दस बजे के करीब विद्युत के केबल से ग्रामीणों द्वारा बिजली का तार खिंचा गया था, जिससे शार्ट सर्किट होने से चिंगारी रामनिवास तिवारी के मड़ई नुमा घर पर तार टूट कर गिर गया, जिससे घर मे आग लग गई।


आग धीरे धीरे फैल गयी जिससे घर में रखा नगदी बीस हजार व कपड़े खाद्य पदार्थ सहित सारा समान जल गया। जब घर में सोई बृद्ध सुशीला देवी की आग के धुआं से नीद खुल गई  तो देखा कि आग प्रचंड रूप ले चुकी है।

आग लगने के समय राम निवास घर पर नही थे। गांव में कही किसी कार्य के लिए गए थे। जब तक कि ग्रामीण कुछ समझ पाते पल भर में राम निवास घर जल गया घर में रखा घरेलू सिलेंडर तीन केजी का जोर से फटा जिसके आवाज से पास पड़ोस के लोग सहम गये।

बताया जा रहा है कि राम निवास का एक ही पुत्र है और वह अपने वृद्ध माता पिता से अलग रहता है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*