जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रेफर महिला की बीच रास्ते में मौत, नाराज परिजनों के हंगामे के बाद दर्ज हुआ मुकदमा

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के एक निजी अस्पताल से वाराणसी के लिए रेफर महिला की बीच रास्ते में मौत से नाराज परिजनों ने रविवार की शाम चिकित्सालय में हंगामा किया। आरोप लगाया कि अस्पताल के चिकित्सकों की ओर से इलाज में लापरवाही बरती गई। वहीं हालत बिगड़ने पर अपने बचाव में वाराणसी के लिए रेफर कर दिया
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के एक निजी अस्पताल से वाराणसी के लिए रेफर महिला की बीच रास्ते में मौत से नाराज परिजनों ने रविवार की शाम चिकित्सालय में हंगामा किया। आरोप लगाया कि अस्पताल के चिकित्सकों की ओर से इलाज में लापरवाही बरती गई। वहीं हालत बिगड़ने पर अपने बचाव में वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। लोगों ने समझाकर शांत कराया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अस्पताल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सैयदराजा नगर के वार्ड नंबर पांच सैयद नगर निवासी अली हसन ने प्रसव पीड़ा होने पर रविवार को अपनी पत्नी रजिया सुल्तान को नगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां महिला ने पुत्र को जन्म दिया। इसके बाद अचानक उसकी हालत बिगड़ने लगी। हालत गंभीर देख अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। इससे परिजन आक्रोशित हो उठे और निजी अस्पताल पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया।

आरोप लगाया कि इलाज के दौरान चिकित्सक की ओर से लापरवाही बरती गई। इसके चलते महिला की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने परिजनों को समझाकर शांत कराया। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। सीओ सदर त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि तहरीर पर अस्पताल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*