जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ऐसे हैं चंदौली जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल, बताई प्राथमिकताएं

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने सोमवार को पुलिस लाइन कार्यालय में पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। उन्होंने जिले में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बेहतर बनाने पर विशेष ध्यान रहेगा। पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि पुलिस अधिकारी
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने सोमवार को पुलिस लाइन कार्यालय में पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। उन्होंने जिले में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बेहतर बनाने पर विशेष ध्यान रहेगा।

पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि पुलिस अधिकारी और कर्मचारी जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेकर कार्य करेंगे। थाने पर फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाना चाहिए। कहा कि जनता अमन-चैन के साथ रहे। इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

इसके साथ साथ कहा कि थानेदार अपने-अपने थाना क्षेत्र में निरंतर भ्रमण कर शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे। इसमें कोई भी पुलिसकर्मी लापरवाही बरतेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*