जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एक सप्ताह में टूट गया मंत्रीजी के नाम का शिलापट्ट, देखिए काम की क्वालिटी

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show कहते हैं कि रेलवे में निर्माण कार्य की गुणवत्ता परखने का मन हो तो मुगलसराय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर जरूर आइए, यहां पर रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अंगड़ी के शिलापट्ट को देखकर आपको हकीकत पता चल जाएगा। आपको बता दें कि रेल राज्यमंत्री सुरेश सी अंगड़ी 18 सितंबर को रेलवे के
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

कहते हैं कि रेलवे में निर्माण कार्य की गुणवत्ता परखने का मन हो तो मुगलसराय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर जरूर आइए, यहां पर रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अंगड़ी के शिलापट्ट को देखकर आपको हकीकत पता चल जाएगा।

आपको बता दें कि रेल राज्यमंत्री सुरेश सी अंगड़ी 18 सितंबर को रेलवे के परिसर में कुछ सुविधाओं का उद्घाटन करने के लिए आए थे। इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर में नवनिर्मित वार्तालाप सुंदरीकरण वातानुकूलित डॉरमेट्री इत्यादि सहित की कई चीजों का उद्घाटन किया था इसके लिए बाकायदा शिलापट्ट बनाकर लगाया गया था।

18 सितंबर को लगाया गया यह शिलापट्ट मंगलवार की शाम को अचानक गिर गया है, जिससे कि निर्माण कार्य की कलई खुल गई। लोगों का कहना है कि अगर शिलापट्ट का निर्माण इस तरह के मानक से किया गया है तो बाकी के निर्माण कार्य की गुणवत्ता अब खुद ही समझ सकते हैं।

हालांकि मामले पर एडीआरएम अतुल कुमार ने कहा कि रेलमंत्री के आगमन के मद्देनजर आनन-फानन में शिलापट्ट लगाया गया था। अगर शिलापट्ट टूट कर गिरा है तो जल्द ही नया शिलापट्ट लगवा दिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*