जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हेतमपुर किले के निर्माण कार्य में पायी गई संतोषजनक गुणवत्ता

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चन्दौली जिले की सकलडीहा तहसील में स्थित हेतमपुर किला का पुरातात्विक विभाग सारनाथ की टीम के द्वारा गुरुवार को निरीक्षण किया गया, जिसमें कार्य मानक के अनुरूप पाया गया। इससे क्षेत्र के लोगों में मरम्मत कार्य को देखकर प्रसन्नता जाहिर की। विदित हो कि लगभग 300 साल पुरानी किला हेतमपुर जर्जर की स्थित में हो
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चन्दौली जिले की सकलडीहा तहसील में स्थित हेतमपुर किला का पुरातात्विक विभाग सारनाथ की टीम के द्वारा गुरुवार को निरीक्षण किया गया, जिसमें कार्य मानक के अनुरूप पाया गया। इससे क्षेत्र के लोगों में मरम्मत कार्य को देखकर प्रसन्नता जाहिर की।

विदित हो कि लगभग 300 साल पुरानी किला हेतमपुर जर्जर की स्थित में हो गई थी। इस पर पुरातात्विक विभाग सारनाथ ने छापी खबरों को संज्ञान में लेने के बाद से करीब 5 साल से मरम्मत में लगीहै। तब से किला का स्वरूप ही बदल गया है।

इसी क्रम में हेतमपुर किला मे चल रहें भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के संरक्षण कार्य का निरीक्षण करने एकाएक सारनाथ मॉडल कार्यालय से श्री रामनरेश यादव ( नक्सानविश ) पहुंच गए। लगभग 1 घंटा तक चले गहन निरीक्षण के बाद उन्होंने कार्य की गुणवत्ता को मानक के अनुरुप एवं मापडंडों पर खरा पाया।

इस दौरान साइट इंचार्ज श्री रजनीश कुमार सिंह, एम टी एस कर्मचारी सुधीर कुमार, ठेकेदार लवकुश , पार्ट टाइमर विनय त्रिपाठी और रेकाबुद्दीन खान,बल्ली उपाध्याय,नीरज पांडे, उदय पांडे आदि मौजूद रहे l

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*