जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सरेसर गांव के समीप रेलवे लाइन पर मिली जित्तू यादव की लाश

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के सरेसर गांव के समीप रेलवे लाइन किनारे गुरुवार की सुबह कैली गांव निवासी 30 वर्षीय जित्तू यादव का शव मिला। एक किमी दूर नसीरपुर पट्टन गांव के समीप नहर किनारे उसकी ई-रिक्शा बरामद हुई। परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी।
 
सरेसर गांव के समीप रेलवे लाइन पर मिली जित्तू यादव की लाश

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के सरेसर गांव के समीप रेलवे लाइन किनारे गुरुवार की सुबह कैली गांव निवासी 30 वर्षीय जित्तू यादव का शव मिला। एक किमी दूर नसीरपुर पट्टन गांव के समीप नहर किनारे उसकी ई-रिक्शा बरामद हुई। परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम को भेजकर जांच पड़ताल में जुटी है।

सरेसर गांव के ग्रामीण गुरुवार की सुबह टहलने निकले, तो रेलवे लाइन किनारे शव देख शोर मचाया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने का प्रयास किया। लगभग एक घंटे बाद ग्रामीणों ने शव की कैली गांव निवासी जित्तू यादव के रूप में पहचान की।

घटना की जानकारी हाेने पर रोते बिलखते परिजन भी पहुंच गए। जित्तू यादव के छोटा भाई गोविंद ने बताया कि जित्तू बुधवार की रात लगभग 8 बजे पीडीडीयू नगर के जीटी रोड काली मंदिर के समीप मिला था। जित्तू ने थोड़ी देर बाद घर लौटने की बात कही थी। लेकिन रात घर नहीं लौटा। देर रात तक खोजबीन के बाद भी पता नहीं चला। वहीं सुबह रेलवे लाइन किनारे शव मिलने की सूचना मिली।

जित्तू की पत्नी संगीता और चार छोटे-छोटे बच्च शव से लिपटकर रोते बिलखते रहे। थानाध्यक्ष बृजेशचंद्र तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जित्तू के परिजनों की तहरीर पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*