जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सांसद जी, विधायक जी..अब आपके चंदौली जिले में नहीं आती है खाद की रैक..!

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में खाद की रैक आनी बंद हो गई है। हालांकि अब यह खाद वाराणसी जिले में उतर रही है और वहीं से चंदौली जा रही है। आपको याद होगा कि चंदौली जिले के सरेसर में खाद के लिए रैक प्वाइंट का निर्माण किया गया था और भारतीय जनता पार्टी के सांसद डॉ महेंद्र
 
सांसद जी, विधायक जी..अब आपके चंदौली जिले में नहीं आती है खाद की रैक..!

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में खाद की रैक आनी बंद हो गई है। हालांकि अब यह खाद वाराणसी जिले में उतर रही है और वहीं से चंदौली जा रही है।

आपको याद होगा कि चंदौली जिले के सरेसर में खाद के लिए रैक प्वाइंट का निर्माण किया गया था और भारतीय जनता पार्टी के सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडे ने इसके लिए सांसद निधि से पैसा भी दिया था। भाजपा के नेताओं ने खाद की रैक को लेकर जमकर वाहवाही लूटी गयी और इसके लिए जमकर प्रचार प्रसार किया गया। इसी के कारण चुनावी साल  2017 और  2018 में कुछ रैक उतारी गई ।

आपको जानकर हैरानी होगी कि एक साल बाद ही यह खाद चंदौली जिले में उतरनी बंद हो गयी हैं। इसके पीछे तमाम तरह के कारण गिनाए जा रहे हैं।

इतना ही नहीं  2017-2018  में आई खाद की ढुलाई का  80लाख रुपया ठेकेदार का संबंधित विभाग के पास बकाया बताया जा रहा है और उसके भुगतान को लेकर तमाम तरह के बहाने बनाए रहे हैं। इसलिए भी चंदौली जिले में खाद नहीं उतारी जा रही है।

ढुलाई करने वाली कंपनी AMA इंटरप्राइजेज के लोगों ने बताया कि कई बार इसके लिए कोशिश की पर कोई लाभ नहीं हुआ।

अब न तो सांसद जी और न ही चंदौली जिले के भाजपा के विधायकों को याद नहीं है कि उनके खाद के रैक प्वाइंट का क्या हुआ..जिले में खाद आ भी रही है कि नहीं। वह केवल समीक्षा बैठकों में चर्चा करके लौट आते हैं। किसी को यह पता नहीं है कि आखिर क्यों खाद उतरना बंद हो गयी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*