जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भारतीय किसान यूनियन व ग्रामीणों का अनिश्चित कालीन धरना जारी

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चन्दौली जिले में तीन सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) व ग्रामीणों का डैना गांव में गुरुवार को भी अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा। इस दौरान ग्रामीणों की लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर किसान यूनियन चलने का आश्वासन दिया। भाकियू मण्डल अध्यक्ष दीनालाल श्रीवास्तव ने अनिश्चित कालीन धरने का समर्थन कर दिया
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चन्दौली जिले में तीन सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) व ग्रामीणों का डैना गांव में गुरुवार को भी अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा। इस दौरान ग्रामीणों की लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर किसान यूनियन चलने का आश्वासन दिया। भाकियू मण्डल अध्यक्ष दीनालाल श्रीवास्तव ने अनिश्चित कालीन धरने का समर्थन कर दिया ।

भाकियू मण्डल अध्यक्ष दीनालाल श्रीवास्तव ने आगे कहा कि भाजपा की सरकार केवल ग्रामीणों के विकास व किसान हितैषी होने का दम्भ भरती है, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है। अच्छे दिनों का सब्जबाग दिखलाकर सत्ता में आ गयी, लेकिन अब जनता भाजपा के झूठे कारनामों को जान चुकी है।

भाकियू मण्डल अध्यक्ष दीनालाल श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार में अधिकारी बेलगाम हो गए हैं। वे जन समस्याओं को लेकर डैना गांव के ग्रामीण अब तक जिले के आला अधिकारियों का दरवाजा खटखटा चुके हैं, परन्तु कोई ठोस आश्वासन नही मिला। थक हार कर तीन सूत्री मांगों को लेकर ग्रामीण अनिश्चित कालीन धरना दिया।

ग्रामीण दरोगा राय ने कहा कि गांव में नाली सफाई खडंजा मरम्मत एवम 450 मीटर नाली निर्माण को लेकर धरना दिया।धरना में किसानों ने अपने पुराने दिन को लाना चाह रहे है। आज प्रदेश में अराजकता का माहौल हो गया है। अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। लेकिन प्रदेश सरकार अपराधियों को पकड़ने में नाकामयाब है।

इस मौके पर दीनानाथ श्रीवास्तव, शेषनाथ यादव, शैलेन्द्र राय, मनीष राय, चन्देश्वर,प्रिंस, रजत, अवनीश, अरविंद, सदानन्द आदि रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*