जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डेढ़ दर्जन उपनिरीक्षक इधर से उधर, जानें कौन कहां से कहां गया

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के एसपी के द्वारा डेढ़ दर्जन उपनिरीक्षक इधर से उधर कर दिए गए हैं। आज हुए तबादले में मुगलसराय कोतवाली के कूड़ा बाजार में रहे शिवाकांत पांडे को चौकी प्रभारी कस्बा बबुरी बनाया गया, वहीं विवेक कुमार त्रिपाठी चौकी प्रभारी मारूफपुर रहे जिनको चौकी प्रभारी महुजी थाना धीना बनाया गया। रामपुर चौकी पर
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के एसपी के द्वारा डेढ़ दर्जन उपनिरीक्षक इधर से उधर कर दिए गए हैं। आज हुए तबादले में मुगलसराय कोतवाली के कूड़ा बाजार में रहे शिवाकांत पांडे को चौकी प्रभारी कस्बा बबुरी बनाया गया, वहीं विवेक कुमार त्रिपाठी चौकी प्रभारी मारूफपुर रहे जिनको चौकी प्रभारी महुजी थाना धीना बनाया गया।

रामपुर चौकी पर रहे कपिल देव यादव को थाना चकिया भेजा गया, थाना सैयदराजा में रहे आनंदीदीन सरोज को थाना बबुरी के लिए स्थानांतरित किया गया है। बलुआ के मोहरगंज चौकी पर रहे अरविंद कुमार चौहान को थाना धानापुर व सुनील कुमार चौरसिया थाना चंदौली से थाना चकिया के लिए भेजा गया है।

अश्वनी कुमार यादव चौकी प्रभारी चंदप्रभा को धानापुर के लिए स्थानांतरित किया गया है तो वहीं मुगलसराय कोतवाली में रहे सत्येंद्र विक्रम सिंह को चौकी प्रभारी कूड़ा बाजार बनाया गया।  सत्यनारायण शुक्ला को चौकी महुजी से चौकी प्रभारी मारूफपुर बनाया गया है। सुग्रीम गुप्ता मीडिया सेल से चौकी प्रभारी रामपुर कंदवा के लिए भेजा गया है।

श्रीकांत राम को पुलिस लाइन से थाना इलिया पर नई तैनाती मिली है। वहीं एचसीपी उदय प्रताप उपाध्याय को चौकी कस्बा इलिया से थाना बबुरी भेजा गया है। उमाकांत दुबे पुलिस लाइन से इलिया और हवलदार यादव को पुलिस लाइन से थाना इलिया के लिए भेजा गया है। नसीमुद्दीन पुलिस लाइन में थे, इनको चौकी प्रभारी कस्बा थाना इलिया बनाया गया है। वहीं पुलिस लाइन में रहे राजेश सरोज को वरिष्ठ उपनिरीक्षक मुगलसराय बनाया गया।।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*