जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आज का दिन सकलडीहा के लिए ऐतिहासिक पल : कर्नल पुरषोत्तम सिंह

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के सकलडीहा इंटर कालेज में आज वाराणसी ग्रुप A एवम 91 बटालियन उत्तर प्रदेश मुगलसराय के तत्वावधान में मेगा पलॉगिंग दिवस मनाया गया। आज सकलडीहा कालेज के परिसर में सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राओं ने स्वच्छता पखवाड़े के तहत बढ़चढ़कर हिस्सा लिए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल पुरषोत्तम सिंह कमांडिंग
 
आज का दिन सकलडीहा के लिए ऐतिहासिक पल :  कर्नल पुरषोत्तम सिंह

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के सकलडीहा इंटर कालेज में आज वाराणसी ग्रुप A एवम 91 बटालियन उत्तर प्रदेश मुगलसराय के तत्वावधान में  मेगा पलॉगिंग दिवस मनाया गया। आज सकलडीहा कालेज के परिसर में सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राओं ने स्वच्छता पखवाड़े के तहत बढ़चढ़कर हिस्सा लिए।

आज का दिन सकलडीहा के लिए ऐतिहासिक पल :  कर्नल पुरषोत्तम सिंह आज का दिन सकलडीहा के लिए ऐतिहासिक पल :  कर्नल पुरषोत्तम सिंह

इस अवसर पर मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल पुरषोत्तम सिंह कमांडिंग ऑफिसर ने कैडेट को छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि आज हमारे लिये ऐतिहासिक पल है हजारों संख्या में एकत्रित हुए नौजवान इस धरती पर स्वच्छता का मुख्य प्रचारक बनकर पूरे सकलडीहा को स्वच्छता का संदेश दे रहे।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते डॉ एस के लाल ने कहा कि NCC कैडेट और छात्रों में स्वच्छता के लिये भारी उत्साह है। इनके कार्यों की मैं सराहना करता हूं कि स्वच्छता का संदेश समाज में देकर पूरे भारत में इसकी अलख जगा रहे हैं। बटालियन के द्वारा हमारे कालेज को जो चुनौती मिली है, हमारे छात्रों के द्वारा निश्चय ही पूरा किया जाएगा।

आज का दिन सकलडीहा के लिए ऐतिहासिक पल :  कर्नल पुरषोत्तम सिंह

मौके पर इंस्पेक्टर सकलडीहा रहमतुल्लाह ने कैडेटों का आह्वान किया कि जब भी आपको आवश्यकता होगी वह आपके साथ खड़े होकर स्वच्छता के लिये कार्य करेंगे। आज तमाम बीमारियों से लोग ग्रसित हो जा रहे हैं। कम उम्र में ही यही कार्य स्वच्छता का स्वस्थ तन का निर्माण करता है।

इस अवसर पर एस एम दीपेंद्र आले, अनिल कुमार, घनश्याम तिवारी, मार्कण्डेय प्रसाद, रामचन्द्र शर्मा, गिरीश कुमार, राजीव श्रीवास्तव, कमला पति पांडेय, दिलीप सिंह के अतिरिक्त पीआई स्टाप नरेन्द्र सिंह, लखवीर सिंह, मानकी सिंह, दिल्ली थापा, जसमीन लिम्बु, रामकुमार एवम जे पी राय उपस्थित रहे।

गौतम मौर्या, चंदन यादव, महताब अली, अंकित यादव, सरस्वती कुशवाहा, अनामिका तिवारी, प्रियंका सिंह, प्रतिभा यादव, रितेश कुमार, प्रियंका सिंदे, अंकुल यादव कैडेट्स सहित हजारों छात्रों ने प्रतिभाग किया।

गौरतलब हो कि स्वच्छता पखवाड़े के तहत जॉगिंग करते हुए छात्रों ने सकलडीहा कालेज से डिग्री कालेज से ब्लाक से होते हुए सघन क्षेत्र तिराहे से संस्कृत महाविद्यालय सच्चा आश्रम से सकलडीहा मार्केट थाना परिसर से तहसील होते हुए सकलडीहा इंटर कालेज पर समाप्त हुई। सैकड़ों के छात्रों का उत्साह देख कर आम लोग भी स्वच्छता के बाबत इस जागरूकता जनजागरण के कार्य की सराहना करते दिखे। रास्ते में पड़े कूड़े को NCC कैडेट्स उठाकर थैले में भर रहे थे। कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट सत्य मूर्ति ओझा ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*