जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मंद बुध्दि युवक को चोर समझकर लोगों ने खंभे में बांधा, पुलिस ने कराया मुक्त

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के सकलडीहा रेलवे स्टेशन पर शनिवार को चोरी के आरोप में एक 20 वर्षीय मंद बुद्धि वाले युवक को ग्रामीणों ने संदेह के आधार पर एक पोल में बांध दिया। इसकी सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर उसे मुक्त कराकर कोतवाली ले आयी। वहीं पीडि़त युवक के
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के सकलडीहा रेलवे स्टेशन पर शनिवार को चोरी के आरोप में एक 20 वर्षीय मंद बुद्धि वाले युवक को ग्रामीणों ने संदेह के आधार पर एक पोल में बांध दिया। इसकी सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर उसे मुक्त कराकर कोतवाली ले आयी। वहीं पीडि़त युवक के परिजनों ने पोल में बांधने वालों के चार लोगों के खिलाफ तहरीर दिया है।

जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रीज का निर्माण कार्य के दौरान बिहार प्रदेश के मजदूरों द्वारा कार्य किया जा रहा है। शुक्रवार की देर रात मजदूर काम करने के बाद प्लेट फार्म के पास ही सो गये। शनिवार की सुबह मजदूरों का नींद खुला तो एक मजदूर की मोबाईल गुम हो गयी। जिसपर जामडीह गांव निवासी एक मंद बुद्धि युवक अजीत राजभर को चोर समझ कर मजदूरों ने बंधक बनाकर एक पोल में बांध दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मंद बुद्धि के युवक को छुड़ाकर कोतवाली ले आयी है। इस बावत कोतवाल तेजबहादुर सिंह ने बाताया कि मंद बुद्धि के युवक के परिजनों के तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*