जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वीडियो : चंदौली में मंत्री जी बोले.. करो योग बनो निरोग

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show करो योग रहो निरोग के नारे के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के ग्राउंड में आयोजित योगाभ्यास के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद के पहुंचने पर वहां दीप जलाकर योगभ्यास का कार्यक्रम शुरू हुआ। पतंजलि योगपीठ से
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

करो योग रहो निरोग के नारे के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के ग्राउंड में आयोजित योगाभ्यास के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद के पहुंचने पर वहां दीप जलाकर योगभ्यास का कार्यक्रम शुरू हुआ।

पतंजलि योगपीठ से आए शिक्षक राजेश ने वहां उपस्थित गणमान्य लोगों के साथ जनसमूह को योगाभ्यास कराया और योग से होने वाले फायदे तथा रोगों से बचाव के उपाय भी बचाए बताएं।

 

योगाभ्यास कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री व सदर की विधायक के साथ जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव, सदर क्षेत्राधिकारी त्रिपुरारी पांडेय, बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा सहित भाजपा के नेता व अधिकारी मौजूद रहे।

 

यहां की सबसे बड़ी बात थी कि जहां प्रधानमंत्री पूरे विश्व में योग का परचम लहराते हुए योग दिवस घोषित कराया है। वहीं उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी से लगा हुआ जिला चंदौली के लोग भी प्रधानमंत्री के इस संदेश को आत्मसात करते हुए योग को अपने जीवन शैली में शामिल करने की मुहिम में जुट गए हैं।

 

योगाभ्यास करने भजपा की सदर विधायक साधना सिंह भी बीमार होते हुए भी कार्यक्रम स्थल पर पहुँची। उनके हाथों में वेन फ्लाम लगा हुआ था। डॉक्टर के मना करने पर भी पहुच कर लोगों को अन्तराष्ट्रीय दिवस की बधाई दिया।

जनपद में कुल 16 जगहों पर जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। सभी जगहों पर स्थानीय अधिकारियों के साथ जिलास्तरीय अधिकारी लगाए गए थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*