जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लावारिस व बेसहारा बच्चों की मदद करेंगे ग्राम प्रधान, दी जा रही है बड़ी जिम्मदारी

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को बाल संरक्षण समिति की बैठक मुख्यालय स्थित कार्यालय सभागार में हुई। इसमें लावारिस व बेसहारा बच्चों की मदद को लेकर रणनीति बनी। बधुआ मजदूरी में फंसे व कूड़ा बीनने वाले लावारिस, निराश्रित बच्चों को आश्रय दिलाने पर जोर दिया गया। इस बैठक
 
लावारिस व बेसहारा बच्चों की मदद करेंगे ग्राम प्रधान, दी जा रही है बड़ी जिम्मदारी

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को बाल संरक्षण समिति की बैठक मुख्यालय स्थित कार्यालय सभागार में हुई। इसमें लावारिस व बेसहारा बच्चों की मदद को लेकर रणनीति बनी। बधुआ मजदूरी में फंसे व कूड़ा बीनने वाले लावारिस, निराश्रित बच्चों को आश्रय दिलाने पर जोर दिया गया। इस बैठक में कहा गया कि स्थानीय ग्राम प्रधानों की इस कार्य में मदद लें और उनको इसकी जिम्मेदारी दें।

जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह ने कहा महिला और बाल संरक्षण अभियान में जनप्रतिनिधियों की भी मदद ली जानी चाहिए। इससे काफी सहूलियत होगी। गांवों में ग्राम प्रधानों से संपर्क कर बधुआ मजदूरी के बारे में जानकारी प्राप्त करें। इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। गांवों के ग्राम प्रधानों की इसमें बड़ी भूमिका हो सकती है।

मुख्य विकास अधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने कहा ब्लाक और ग्राम स्तरीय समितियां सक्रियता के साथ कार्य करें। 18 वर्ष तक के सभी बेसहारा और निराश्रित बच्चों को शोषण और उत्पीड़न से बचाया जाए। नवाजत परित्यक्त, बेसहारा, लावारिस बच्चों को आश्रय दिलाने और शिक्षित करने के साथ ही बाल श्रम, बाल विवाह, बाल वेश्यावृत्ति से निजात दिलाई जानी चाहिए।

महिलाओं व बच्चों की मदद के लिए 1098 और 181 हेल्पलाइन नंबर की शुरूआत की गई है। बाल मजदूरी अथवा लावारिस बच्चों के बारे में हेल्पलाइन नंबरों पर फोन कर सूचित करें। उन्होंने ब्लाक और ग्राम स्तरीय समितियों की हर तीसरे माह बैठक कराने के निर्देश दिए।

जिला विद्यालय निरीक्षक डा. विनोद कुमार राय, बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी इंद्रावती यादव, किशन वर्मा, प्रियंबदा सिंह, अंकित कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*