जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नया फरमान : वन विभाग के कार्यालयों पर अब बालू लदे ट्रकों से नहीं होगी वसूली

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के वन विभाग के कार्यालयों पर अब बालू लदे ट्रकों से अभिवहन शुल्क नहीं लिया जाएगा। विभाग केवल कोयले लदे ट्रकों से ही अभिवहन शुल्क वसूल कर पाएगा। इस आदेश का पालन डीएफओ आशुतोष जयसवाल के आदेश पर गुरुवार से ही लागू हो गया है और माना जा रहा
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के वन विभाग के कार्यालयों पर अब बालू लदे ट्रकों से अभिवहन शुल्क नहीं लिया जाएगा। विभाग केवल कोयले लदे ट्रकों से ही अभिवहन शुल्क वसूल कर पाएगा।

इस आदेश का पालन डीएफओ आशुतोष जयसवाल के आदेश पर गुरुवार से ही लागू हो गया है और माना जा रहा है कि इससे बालू लेकर जाने वाले ट्रकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी काफी राहत मिलेगी।

सैयदराजा वन विभाग के कार्यालय पर अक्सर बालू लदे ट्रकों से जबरन वसूली का मामला सामने आता रहता था, जिससे विभाग की काफी किरकिरी होती थी। डीएफओ आशुतोष जायसवाल के आदेश पर अब यह नया फरमान जारी हो गया है, जिसमें अब वन विभाग बालू लदे ट्रकों से कोई शुल्क नहीं वसूलेगा।

बताया जा रहा है कि वन विभाग ने न्यायालय और विभागीय अधिकारियों से चर्चा के बाद बालू को वन उपज से बाहर कर दिया है, जिससे अब बालू लदे ट्रकों से कोई भी ट्रांजिट शुल्क नहीं वसूला जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*