जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ब्लाक मुख्यालयों पर नामांकन का खत्म, यहां पर निर्विरोध चुनाव तय

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में ग्राम प्रधान, बीडीसी व पंचायत सदस्य के रिक्त पदों के लिए बुधवार को प्रत्याशियों ने ब्लाक मुख्यालयों पर नामांकन किया। निर्वाचन अधिकारियों के समक्ष पर्चा दाखिल कर अपनी दावेदारी पेश की। सकलडीहा में ग्राम प्रधान व बीडीसी पद पर एक-एक उम्मीदवार होने की वजह से प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में ग्राम प्रधान, बीडीसी व पंचायत सदस्य के रिक्त पदों के लिए बुधवार को प्रत्याशियों ने ब्लाक मुख्यालयों पर नामांकन किया। निर्वाचन अधिकारियों के समक्ष पर्चा दाखिल कर अपनी दावेदारी पेश की। सकलडीहा में ग्राम प्रधान व बीडीसी पद पर एक-एक उम्मीदवार होने की वजह से प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। जबकि नियामताबाद ब्लाक में ग्राम पंचायत सदस्य के नौ रिक्त पदों पर एक भी उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल नहीं किया। 27 जून को नामांकन पत्रों की जांच और 28 को नामांकन वापसी के बाद प्रतीक चिह्नों का आवंटन होगा। इस दौरान नामांकन स्थल पर गहमागहमी देखने को मिली।

पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित सदर ब्लाक की एकौनी सीट से ग्राम प्रधान पद के लिए उषा देवी व संजू देवी ने नामांकन किया। ब्लाक सभागार में बनाए गए नामांकन कक्ष में निर्वाचन अधिकारी नीरज श्रीवास्तव व सहायक निर्वाचन अधिकारी पंकज यादव के समक्ष पर्चा दाखिल कर दावेदारी पेश की। जबकि सकलडीहा ब्लाक में गोहदा गांव के ग्राम प्रधान पद के लिए दिवंगत प्रधान मनोज यादव की पत्नी बिदुमती यादव और ताजपुर क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए विभा सिंह ने नामांकन किया। बीते दिनों सड़क हादसे में गोहदा प्रधान मनोज यादव व ताजपुर बीडीसी आरती सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। इसके बाद दोनों पद रिक्त थे।

सहायक चुनाव अधिकारी शशिकांत पांडेय ने बताया दोनों पदों के लिए महज एक-एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र भरा है। इससे उनका निर्विरोध चुना जाना तय है। हालांकि नामांकन पत्रों की जांच व नामांकन वापसी के बाद इस पर मुहर लगेगी। 27 जून को नामांकन पत्रों की जांच और 28 जून को नामांकन वापसी की तिथि निर्धारित है। छह जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोट पड़ेंगे। आठ जुलाई को मतगणना के बाद परिणामों की घोषणा की जाएगी।

नामांकन के दौरान ब्लाक मुख्यालयों पर गहमागहमी रही। प्रत्याशी समर्थकों संग नामांकन करने पहुंचे। समर्थकों को ब्लाक परिसर के गेट पर ही रोक दिया गया। प्रत्याशी व प्रस्तावकों को ही अंदर जाने की अनुमति दी गई।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*