जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

तालाब में नहाने गए एक किशोर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के सकलडीहा तहसील के टिमिलपुर गांव में रविवार को दोस्तों के साथ तालाब में नहा रहे एक किशोर की मौत हो गयी। डूबते हुए दूसरे किशोर को ग्रामीणों ने बचा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये जिला भेज दिया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के सकलडीहा तहसील के टिमिलपुर गांव में रविवार को दोस्तों के साथ तालाब में नहा रहे एक किशोर की मौत हो गयी। डूबते हुए दूसरे किशोर को ग्रामीणों ने बचा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये जिला भेज दिया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।

बताया जा रहा है कि कस्बा के मुराहू गुप्ता का सबसे छोटा पुत्र अमलेश (16) अपने तीन दोस्तों रवि सेठ, शुभम सेठ और प्रिस शर्मा के साथ तेन्दुईपुर गांव में लगे मीना बाजार में घूमने के लिये गया था। लौटते समय सभी जामुन खाने के लिये एक तालाब के किनारे पहुंचे। इस बीच अमलेश गुप्ता(16) तालाब में नहाने लगा। अचानक वह डूबने लगा तो प्रिंस शर्मा बचाने के लिये आगे बढ़ा। लेकिन वह स्वयं डूबने लगा।

शुभम व रवि के शोर मचाने पर ग्रामीण मूरत यादव ने डूब रहे प्रिंस शर्मा को बाहर निकाला। इसके बाद उन्होंने अमलेश को बाहर निकाला। दोनों को सीएचसी पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने अमलेश को मृत घोषित कर दिया।

प्रिंस की हालत गंभीर होने पर परिजनों ने कस्बा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*