जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ट्रेन का बदला रूट तो चंदौली-मझवार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने किया जमकर हंगामा

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में बारिश के चलते ट्रैक पर पानी भरने से 13120 डाउन आनंद बिहार-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन का रूट परिवर्तित कर दिया गया। इससे नाराज यात्रियों ने रविवार को ट्रेन के चंदौली-मझवार रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर जमकर हंगामा किया। रेलवे प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। इससे स्टेशन पर कुछ समय के लिए अफरातफरी का
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में बारिश के चलते ट्रैक पर पानी भरने से 13120 डाउन आनंद बिहार-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन का रूट परिवर्तित कर दिया गया। इससे नाराज यात्रियों ने रविवार को ट्रेन के चंदौली-मझवार रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर जमकर हंगामा किया। रेलवे प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। इससे स्टेशन पर कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। यात्री दूसरे ट्रेनों से गंतव्य को रवाना हुए।

चार दिनों से लगातार बारिश से सड़कें जलमग्न हो गई हैं। रेलवे भी इससे अछूता नहीं। दिल्ली-हाबड़ा रूट पर पटरियों पर जगह-जगह पानी भर गया है। इसके चलते लंबी दूरी की कई सुपर फास्ट ट्रेनों का रूट परिवर्तित कर परिचालन किया जा रहा है। इससे यात्रियों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा। आनंद बिहार स्टेशन से सियालदह को जाने वाली डाउन एक्सप्रेस ट्रेन का भी रूट बदल दिया गया। इससे यात्री भड़क उठे। रविवार की दोपहर करीब 12 बजे जैसे ही ट्रेन चंदौली-मझवार रेलवे स्टेशन पर पहुंची। यात्री बोगियों से उतर कर प्लेटफार्म पर हंगामा करने लगे। रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इससे कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।

आरोप लगाया कि रेलवे प्रशासन की ओर से ट्रेनों का रूट परिवर्तित कर दिया जा रहा। लेकिन इसके बाबत कोई पूर्व सूचना नहीं दी जा रही है। शुरूआती स्टेशनों पर घोषणाएं नहीं कराई जा रहीं और ट्रेन के पूर्व निर्धारित रूट के अनुसार टिकट जारी किए जा रहे हैं। ऐसे में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा। बीच सफर ट्रेन बदलने के साथ ही गंतव्य तक पहुंचने को सवारी वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है। इससे सफर महंगा हो गया है। वहीं अधिक समय भी लग रहा। रेलवे का कोई भी सक्षम अधिकारी यात्रियों की पीड़ा जानने नहीं पहुंचा। इससे क्षुब्ध दिखे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*