जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डाकघर में गबन के मामले में पुलिस टीम ने चंदौली समेत कई जिलों में शुरू की छापेमारी

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show वाराणसी जिले में हुए डाकघर में गबन के मामले में आरोपित बेचन राम का निलंबन से दो दिन पहले ट्रांसफर महमूरगंज से कचहरी शाखा में हुआ था। मामले में अन्य छह आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम चंदौली, मऊ, आजमगढ़, बिहार समेत कई जगहों पर दबिश दी जा रही है। उधर, बेचन राम का
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

वाराणसी जिले में हुए डाकघर में गबन के मामले में आरोपित बेचन राम का निलंबन से दो दिन पहले ट्रांसफर महमूरगंज से कचहरी शाखा में हुआ था। मामले में अन्य छह आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम चंदौली, मऊ, आजमगढ़, बिहार समेत कई जगहों पर दबिश दी जा रही है।

उधर, बेचन राम का कहना था कि लंबे समय से चल रहे इस खेल में जो वास्तव में दोषी है वह बड़ी कुर्सी पर बैठे हैं। पुलिस यदि उन पर कार्रवाई करे तो सही है। उसका कहना है कि जानकारी नहीं होने के कारण उन्होंने किसी दूसरे को आईडी व पासवर्ड प्रयोग के लिए दे दिया। इसी का फायदा उठाकर उन लोगों ने यह खेल कर दिया। यदि ऑनलाइन काम करना आता तो ऐसी गलती नहीं होती।

दस करोड़ से ऊपर के गबन में दर्ज 16 केस में 325 लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी।

इन लोगों की होनी है गिरफ्तारी

लोहता निवासी सुनील कुमार (डाक सहायक), मिर्जामुराद के कल्लीपुर निवासी विनय कुमार (डाक सहायक), चोलापुर के दशवतपुर निवासी प्रदीप कुमार सिंह (एजेंट), जौनपुर के ऊर्दू बाजार निवासी राजेश कुमार (सहायक डाकपाल), ज्ञानपुर के मवईया निवासी रमाशंकर लाल (सहायक डाकपाल), बिहार के नालंदा जिले के मोजाहिदपुर निवासी अविनाश कुमार ( डाक सहायक)।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*