जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दुर्गा पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था ने जांचने के लिए रूट मार्च, ऐसे दिखी सतर्कता

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के दुर्गा पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एसपी हेमंत कुटियाल के साथ ही सर्किल सीओ ने रूट मार्च किया। वहीं पूजा आयोजकों से जहां सुरक्षा के बाबत जानकारी ली, वहीं पंडालों पर तैनात पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश किया। हिदायत दी त्योहर में खलन डालने पर तत्काल गिरफ्तार कर संबंधित
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के दुर्गा पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एसपी हेमंत कुटियाल के साथ ही सर्किल सीओ ने रूट मार्च किया। वहीं पूजा आयोजकों से जहां सुरक्षा के बाबत जानकारी ली, वहीं पंडालों पर तैनात पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश किया। हिदायत दी त्योहर में खलन डालने पर तत्काल गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जाए।

सकलडीहा इलाके में एसपी हेमंत कुटियाल शाम करीब पांच बजे सकलडीहा कस्बा सहित कई पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा के बाबत जानकारी लेकर सीओ प्रदीप सिंह चंदेल सहित थानादारों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। इस मौके पर कोतवाल रहमतुल्ला खां, अच्छेलाल यादव, बाबूराम यादव, राजेश सिंह, अजय त्रिपाठी, जयकरन सरोज, रमाशंकर आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

चकिया में एसडीएम प्रदीप कुमार और सीओ चकिया कुवंर प्रभात सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ नगर में रूट मार्च निकाला। रूट मार्च के दौरान सड़क के पटरियों को अतिक्रमण मुक्त रखने और शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। एसडीएम ने कोतवाल संतोष कुमार राय को जगह जगह पुलिस कर्मियों की तैनाती करने का निर्देश दिया। वही नगर में शाम 6 बजे के बाद चार पहिया वाहनों को पूर्ण रुप से प्रतिबंधित करने का निर्देश दिया, ताकि तीन दिवसीय मेले में जाम की स्थिति न बने। इस दौरान सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट जय सिंह राजपुरोहित, एसएसआई राणा प्रताप यादव, चौकी इंचार्ज शिवबाबू यादव आदि पुलिस और सीआरपीएफ के जवान मौजूद रहे।

कमालपुर में भी सीओ सकलडीहा प्रदीप सिंह चंदेल ने पुलिस फोर्स के साथ कस्बा में रूट मार्च किया। वही दुर्गापूजा व दशहरा त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का अपील की। इस मौके पर सकलडीहा कोतवाल रहमततुल्ला खां, धीना थानाध्यक्ष माधव सिंह, धानापुर थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा, बलुआ थानाध्यक्ष अतुल नारायण सिंह, एसआई अभय चंद यादव, कमालपुर चौकी प्रभारी मनोज कुमार पांडेय, दुर्गादत्त यादव आदि शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*