जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वार्षिक निरीक्षण में SP ने सिपाहियों व थाना प्रभारी की जमकर लगाई क्लास

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चन्दौली जिले के पुलिस अधीक्षक कुटियाल द्वारा थाना नौगढ़ का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाना कार्यालय, मालखाना, थाना परिसर, भोजनालय, आरक्षी बैरक, सीसीटीएनएस कार्यालय सहित थानें के विभिन्न अभिलेखों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाने पर नियुक्त पुलिसकर्मियों से शस्त्रों के विषय में जानकारी ली गयी। थाना परिसर में चन्दौली
 
वार्षिक निरीक्षण में SP ने सिपाहियों व थाना प्रभारी की जमकर लगाई क्लास

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

 

चन्दौली जिले के पुलिस अधीक्षक कुटियाल द्वारा थाना नौगढ़ का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाना कार्यालय, मालखाना, थाना परिसर, भोजनालय, आरक्षी बैरक, सीसीटीएनएस कार्यालय सहित थानें के विभिन्न अभिलेखों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाने पर नियुक्त पुलिसकर्मियों से शस्त्रों के विषय में जानकारी ली गयी।

थाना परिसर में चन्दौली पुलिस द्वारा स्थापित “लघु कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र” का भी निरीक्षण किया गया तथा उक्त केन्द्र में संचालित विभिन्न रोजगार परक प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों से बात कर अब तक के प्राप्त प्रशिक्षण से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करने के उपरांत थाना क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों के साथ बैठक कर उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया गया तथा अन्य निर्देश भी दिए गए।

वार्षिक निरीक्षण में SP ने सिपाहियों व थाना प्रभारी की जमकर लगाई क्लास

अभिलेखों व शस्त्रों के रख रखाव सहित थाना परिसर की साफ सफाई हेतु सम्बन्धित अधिकारी गण व थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने गुरुवार को नौगढ़ थाने का निरीक्षण किया। शस्त्र के पा‌र्ट्स के बाबत जानकारी देने में कांस्टेबल अक्षम साबित रहे। प्रोजेक्टर पर धूल जमा होने पर नाराजगी जताई। शस्त्र के निरीक्षण में नए कांस्टेबलों से शस्त्र चलाकर अभ्यास की हकीकत को परखा। शस्त्रों के अलग-अलग पार्ट के बारे में पूछने पर कोई भी सिपाही नहीं बता पाया। थानाध्यक्ष स्वामीनाथ प्रसाद से एके-47 में माउंट, बुलेट व मैगजीन लगाने को कहा लेकिन थानाध्यक्ष नहीं लगा पाए। नई भर्ती में आए हुए सत्य प्रकाश मौर्या ने माउंट व बुलेट लगा कर दिखाया।

लघु कौशल द्वारा चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। इसमें प्रशिक्षणार्थियों की कम संख्या पर सवाल किया तो बताया गया कि प्रशिक्षु धान की कटाई में चले गए। बैठक में अनुपस्थित चौकीदारों की सेवा समाप्त करने का निर्देश दिया। कहा प्रशिक्षण हर हाल में पूर्ण होना चाहिए। सभी प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य है। लघु कौशल प्रशिक्षण में बढ़ई गिरी, नाई, लड़कियों के लिए सिलाई, कढ़ाई, विद्युत वायरिग, बिजली बोर्ड बनाने, प्लंबर के प्रशिक्षण कार्य का गहनता से निरीक्षण किया। एसपी ने आरक्षी बैरक, भोजनालय कक्ष, स्टोर रूम, स्टोर रूम में सब्जी अनाज एवं परिवहन स्टोर में डीजल की मात्रा एवं रजिस्टर की जांच किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*