जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के लिए आयोजित हुआ सम्मान समारोह

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं और शिक्षा प्रणाली को उत्कृष्ट बनाने में योगदान देने वाले अध्यापकों को सम्मानित किया गया। डीएम ने शिक्षकों व बच्चों स्मृति चिह्न देकर सम्मानित
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं और शिक्षा प्रणाली को उत्कृष्ट बनाने में योगदान देने वाले अध्यापकों को सम्मानित किया गया। डीएम ने शिक्षकों व बच्चों स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय तेनुवट के आठ छात्र छात्राओं अंजना यादव, ताहेरा बानो, पिकी यादव, रिमा यादव, अंजू यादव, प्रिस यादव, सूरज यादव, संदीप प्रजापति ने राष्ट्रीय एकांकी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। वहीं पीटी की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय चकिया के आंचल, राजनंदनी, सत्या, अर्चना, साबरीन, खुशी, नर्मदा, सुमन, चांदनी, नीतू, सानिया, रानी, अंशिका, सोनी, चंचल, नगमा, अंकिता, आंचल ने सामूहिक रुप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 200 मीटर दौड़ में तोरवा पूर्व माध्यमिक विद्यालय का छात्र हर्ष कुमार सिंह ने द्वितीय स्थान तथा एकल बैडमिटन में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बबुरी के अरविद कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया था।

बच्चों को प्रशिक्षण देकर दक्ष बनाने वाले जिला व्यायाम शिक्षक विवेकानंद दूबे, पुष्पा राय तथा ब्लाक व्यायाम शिक्षक मनोज कुमार पांडेय, राजेंद्र कुमार सिंह और सहायक अध्यापक दिलीप कुमार, रीता पांडेय, राजेश कुमार पटेल, देव कुमार आनंद, क्षमा गौंड़, शशि कुमारी, लाल बहादुर मौर्य, आशीष गुप्ता, जय प्रकाश रावत, सत्यप्रकाश मौर्य, प्रवीण मणि त्रिपाठी, मधुबाला श्रीवास्तव, खेल अनुदेशक आशीष कुमार सिंह, अरविद कुमार यादव, ज्ञान प्रकाश सिंह, नारद यादव, राकेश कुमार यादव, जितेंद्र यादव को डीएम ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर सीडीओ डा. एके श्रीवास्तव, बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह, डीआईओएस डा. विनोद राय उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*