जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली के किसान का यह बेटा पहले बना दारोगा, अब बन गया जज

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show उत्तर प्रदेश में लोक सेवा आयोग ने PCS-जे (PCS J exam) का रिजल्ट आने के बाद जनपद सहित गांव में परिवारों में खुशी का माहौल है। कुछ ऐसा ही माहौल प्रयागराज के एक दारोगा के यहाँ भी है। चंदौली के कुशहां गांव निवासी विनायक सोमवंशी का पीसीएस जे में चयन होने पर परिवार में खुशी की
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

उत्तर प्रदेश में लोक सेवा आयोग ने PCS-जे (PCS J exam) का रिजल्ट आने के बाद जनपद सहित गांव में परिवारों में खुशी का माहौल है। कुछ ऐसा ही माहौल प्रयागराज के एक दारोगा के यहाँ भी है। चंदौली के कुशहां गांव निवासी विनायक सोमवंशी का पीसीएस जे में चयन होने पर परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

फिलहाल वह प्रयागराज के कर्नलगंज थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर विनायक सोमवंशी ने पीसीएस जे 2018 में सफलता हासिल की है और अब वो सिविल जज बन गये हैं।

जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज के कर्नलगंज थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर विनायक सोमवंशी ने पीसीएस जे 2018 में सफलता हासिल की। उनकी इस सफलता के बाद उनके घर के साथ-साथ थाने में भी काफी खुशी का माहौल हो गया है। साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें सोशल मीडिया पर भी बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

बता दें कि चंदौली जनपद के रहने वाले विनायक बीएचयू से एलएलबी की डिग्री हासिल करने के बाद पीसीएस जे तैयारी करने दिल्ली चले गए। इसी दौरान दारोगा भर्ती 2011 के एग्जाम मेंउनका सलेक्शन हो गया। 2015 ट्रेनिंग शुरू करके 2017 में दारोगा जी को कर्नलगंज थाने की इलाहाबाद विश्वविद्यालय पुलिस चौकी में तैनाती मिली।

वो यहाँ रुके नहीं, बल्कि लगातार ड्यूटी के बाद विनायक पढ़ाई कर रहे। पीसीएस जे (PCS J exam) मुख्य परीक्षा के दौरान एक महीन की छुट्टी ली थी। उनके पिता त्रिभुवन नाथ सिंह किसान और मां सविता सिंह गृहणी है। सिविल जज बनने के बाद उनके परिवार में खुशियों की बहार आ गयी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*