जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

धानापुर सीएचसी पर टेली मेडिसिन ओपीडी की हो गई शुरूआत, यह मिलेगा लाभ

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के धानापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. जेपी गुप्ता ने बुधवार को फीता काटकर टेली मेडिसिन ओपीडी की शुरूआत की। इससे ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को अपोलो अस्पताल से जुड़े विशेषज्ञ चिकित्सकों से ऑनलाइन परामर्श की सुविधा मिलेगी। शासन के पहल से कमजोर तबके के लोगों में उत्कृष्ट इलाज एवं परामर्श की नई
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के धानापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. जेपी गुप्ता ने बुधवार को फीता काटकर टेली मेडिसिन ओपीडी की शुरूआत की। इससे ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को अपोलो अस्पताल से जुड़े विशेषज्ञ चिकित्सकों से ऑनलाइन परामर्श की सुविधा मिलेगी। शासन के पहल से कमजोर तबके के लोगों में उत्कृष्ट इलाज एवं परामर्श की नई उम्मीद जग गई है।

शासन का मंशा है कि ग्रामीण स्तर पर भी लोगों को चिकित्सा सुविधा के पर्याप्त संसाधन मुहैया कराए जाएं। इसके लिए टेली मेडिसीन ओपीडी की शुरूआत की गई है। इसमें बीडीओ कांफ्रेंसिंग के जरिए नई दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक न केवल स्वंय मरीजों से संवाद करेंगे। बल्कि रोग से मुक्ति दिलाने को लेकर जरूरी परामर्श भी देंगे।

शासन की इस पहल से ग्रामीण इलाकों में रहने वाले अत्यंत गरीब परिवारों में उम्मीद की एक नई किरण दिखने लगी है। इस क्रम में चंदौली जिले के धानापुर ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे जिले की पहली टेली मेडिसिन ओपीडी शुरू हुई है। टेली मेडिसिन ओपीडी खोले जाने को लेकर दो माह पहले ही उपकरणों की पहली खेप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच गई थी। लेकिन उन दिनों लोकसभा चुनाव के कारण कार्य की रफ्तार धीमी हो गई।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ जेपी गुप्ता ने बताया कि टेली मेडिसिन ओपीडी में इंटरनेट के लिए टॉवर लगाने का काम बहुत पहले पूर्ण हो गया था। अब एलसीडी और कैमरों को लगाने के बाद इसकी शुरुआत कर दी गई है।

सीएमओ डॉ. आरके मिश्रा का कहाना है कि

धानापुर सीएचसी से जिले की पहली टेली मेडिसीन ओपीडी की शुरूआत हुई है। जहां अब एक रुपये की पर्ची पर ही गंभीर मरीजों को अपोलो जैसे नामचीन अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों के ऑनलाइन परामर्श की सुविधा होगी। शासन के पहल पर अन्य अस्पतालों में भी इसका विस्तार किया जायेगा।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*