जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोग झुलसे

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के बबुरी इलाके में सोमवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अलग-अलग स्थानों पर दो महिलाओं सहित दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए। आनन-फानन में इलाज के लिए जिला मुख्यालय ले जाते समय रास्ते में एक युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं अन्य का इलाज चल रहा है। बबुरी थाना
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के बबुरी इलाके में सोमवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अलग-अलग स्थानों पर दो महिलाओं सहित दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए। आनन-फानन में इलाज के लिए जिला मुख्यालय ले जाते समय रास्ते में एक युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं अन्य का इलाज चल रहा है।

बबुरी थाना के शिवपुर अकोढा गांव निवासी धीरज कुमार 18 व अखिलेश मौर्य 25 वर्ष दोपहर में खरीदारी के लिए बाइक से बबुरी बाजार गए थे। वापस लौटते समय गांव के समीप पहुंचे ही थे कि गरज चमक के साथ तेज बारिश होने लगी। दोनों पेड़ के नीचे रुक गए। तभी मौत बनकर आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरी। इसकी चपेट में आकर दोनों युवक झुलसकर छटपटाने लगे। यह देख कुछ दूर खड़े लोगों ने तत्काल घायलों को लेकर जिला अस्पताल चल दिए लेकिन रास्ते में ही धीरज की सांसे थम गईं। घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया।

दूसरी ओर चकिया थाना के मलहर गांव के सीवान में दोपहर में धान की रोपाई कर रही सुगिया देवी 60 व उषा देवी 40 वर्ष आकाशीय बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। संयुक्त चिकित्सालय में उनका इलाज कराया जा रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*