जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इस इलाके में चाय की गुमटी में भी खुलेआम बिकती है शराब

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में आबकारी विभाग सक्रिय हुआ तो जिले में उनकी नाक के नीचे चल रहे इस अलग तरीके के खेल का पता चला। मंगलवार को औद्योगिक नगर क्षेत्र से चाय की गुमटी में बिक रही शराब पकड़ी। औचक छापेमारी में 76 शीशी देशी शराब बरामद की गई। आरोपित भी टीम के हत्थे चढ़ गया।
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में आबकारी विभाग सक्रिय हुआ तो जिले में उनकी नाक के नीचे चल रहे इस अलग तरीके के खेल का पता चला। मंगलवार को औद्योगिक नगर क्षेत्र से चाय की गुमटी में बिक रही शराब पकड़ी। औचक छापेमारी में 76 शीशी देशी शराब बरामद की गई। आरोपित भी टीम के हत्थे चढ़ गया। अचानक हुई इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में खलबली मच गई। कारोबार का भंडाफोड़ होने पर आस-पास के लोग भी भौचक रह गए।

बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के बाद शासन ने सख्ती दिखाई है। पुलिस और आबकारी विभाग को स्पष्ट निर्देश है कि लगातार अभियान चलाकर अवैध कारोबारियों पर नकेल कसें। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम जिले में अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चला रही। कुछ दिनों से टीम जगह जगह छापेमारी कर शराब की जांच पड़ताल में जुटी है।

लगातार चल रहे चेकिग अभियान में शराब विक्रेताओं में खलबली मची हुई है। मंगलवार की सुबह आबकारी निरीक्षक ज्ञान प्रताप सिंह को पुख्ता सूचना मिली कि रामनगर स्थित एक चाय की दुकान से अवैध ढंग से शराब की बिक्री की जा रही है। दुकान में चाय पीने वाले कम शराब के शौकीन अधिक पहुंचते हैं।

आबकारी निरीक्षक ने टीम बनाकर सुबह ही दुकान पर छापेमारी की। दुकान की जांच करने पर 76 शीशी देशी शराब बरामद हुई। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित जीवधीपुर निवासी शुभम दुबे है। उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी करने वाली टीम में दीवान त्रिलोकी यादव, आबकारी सिपाही महेंद्र पांडेय व प्रिस कुमार शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*