जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

टंकी पर महिला : पहले नहीं सुनी फरियाद, अब हाथ जोड़ने लगे अफसर

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के बलुआ थाना के ओरवा गांव की निर्मला देवी ने गुरुवार को तहसील के समीप पानी टंकी पर चढ़कर जमकर हंगामा मचाया। तहसील प्रशासन पर जमीन के विवाद का समाधान नहीं करने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने की चेतावनी दी। एसडीएम के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने किसी तरह निर्मला देवी को
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के बलुआ थाना के ओरवा गांव की निर्मला देवी ने गुरुवार को तहसील के समीप पानी टंकी पर चढ़कर जमकर हंगामा मचाया। तहसील प्रशासन पर जमीन के विवाद का समाधान नहीं करने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने की चेतावनी दी। एसडीएम के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने किसी तरह निर्मला देवी को पानी टंकी से नीचे उतारा। एसडीएम रामसजीवन मौर्या ने जल्द ही मामले का निस्तारण करने का आश्वासन देकर शांत कराया।

ओरवां गांव के स्वर्गीय मोहन राजभर की पत्नी निर्मला देवी ने 11 मई 2015 में गांव के ही रामअवतार राय से खोनपुर गांव में तीन बिस्वा जमीन की रजिस्ट्री कराई थी। आरोप है कि बैनामा के कुछ दिन बाद ही गांव के प्रधान ने जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया। निर्मला देवी ने पांच साल से कई बार संपूर्ण समाधान दिवस से लेकर समाधान दिवस पर शिकायत की। लेकिन प्रधान के दबाव के कारण पुलिस व राजस्व कर्मी खानापूर्ति कर लौट गए।

एसडीएम न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है। पीड़ित महिला गुरुवार को तारीख पर पहुंची, लेकिन अधिवक्ताओं के हड़ताल से न्यायालय नहीं चला। न्याय नहीं मिलने से क्षुब्ध होकर गुरुवार को तहसील के समीप पानी टंकी पर चढ़ गई। यह देख आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं तहसील प्रशासन का हाथ पांव फूंलने लगा। एसडीएम रामसजीवन मौर्या ने कोतवाल तेजबहादूर सिंह के सहयोग से काफी प्रयास के बाद पानी टंकी से निर्मला देवी को नीचे उतारा गया। एसडीएम राम सजीवन मौर्य ने बताया कि अवैध कब्जे की शिकायत मिली है। इसका निस्तारण शीध्र किया जायेगा। दूसरे पक्ष की ओर से एसडीएम न्यायालय में अपील दायर की गई है।

इस मामले को लेकर दूसरे पक्ष की ओर से तहसीलदार न्यायालय में अपील की गई थी। वहां निरस्त होने पर एसडीएम न्यायालय में अपील में की गई है। अधिवक्ताओं के हड़ताल से गुरुवार को एसडीएम कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। महिला के हंगामे के बाद एसडीएम रामसजीवन मौर्य ने दोनों पक्ष के अधिवक्ताओं को बुलाकर जानकारी ली।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*