जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

तीरगावां में 10 वर्ष से चल रहे रास्ते के विवाद का खात्मा, ऐसे बनी बात

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चन्दौली जिले के तीरगांवा में विगत 10 वर्ष से रास्ते का बिबाद राजेश मिश्रा व राम प्यारे यादव के पहल व ग्रामीणों की आपसी सुलह से खत्म हो गया। मौके पर कानूनगो ,लेखपाल व ग्रामीणों द्वारा सोमवार को रास्ते की नापी हुई। आने जाने वाले ग्रामीणों को उससे काफी राहत मिलेगी। तीरगावां जमालपुर में 10
 
तीरगावां में 10 वर्ष से चल रहे रास्ते के विवाद का खात्मा, ऐसे बनी बात

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चन्दौली जिले के तीरगांवा में विगत 10 वर्ष से रास्ते का बिबाद राजेश मिश्रा व राम प्यारे यादव के पहल व ग्रामीणों की आपसी सुलह से खत्म हो गया। मौके पर कानूनगो ,लेखपाल व ग्रामीणों द्वारा सोमवार को रास्ते की नापी हुई। आने जाने वाले ग्रामीणों को उससे काफी राहत मिलेगी।

तीरगावां जमालपुर में 10 वर्ष पूर्व चकबंदी हुई थी। तब से आधे गांव के ग्रामीण किसी तरह से आते जाते थे। यह ग्रामीणों के लिए एक जटिल समस्या हो गयी थी। मार्ग अवरुद्ध के कारण हमेशा तनाव रहता था। गांव में समस्या व तनाव के देखते हुए राजेश मिश्रा व रामप्यारे यादव के पहल पर ग्रामीणों ने आपस में समझौता कर दस वर्षों के रास्ते के विवाद को खत्म कर दिया।

तीरगावां में 10 वर्ष से चल रहे रास्ते के विवाद का खात्मा, ऐसे बनी बात

सोमवार को कानूनगो जितेंद्र सिंह व लेखपाल अशोक यादव ने रास्ता 51 व 147 नम्बर की नापी किया। जिससे पूरे गांव के लोगों को आने जाने के लिए राहत हो गयी ।

इस दौरान श्रीराम मेंठ, लालधारी यादव, रंजीत यादव, मर्याद यादव, राधेश्याम यादव ( पूर्व प्रधान ), बाबू राम यादव, राम सूरत यादव, रामफेर यादव, इंद्रासन यादव, घन्टु राम, मोहन राम, श्रवण कुमार, मदन राम, दूधनाथ यादव आदि ग्रामीण मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*