जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हिनऊतघाट विस्फोट कांड में आरोपित 16 हार्डकोर नक्सलियों की फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेशी

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के नक्सल प्रभावित नौगढ़ के हिनऊतघाट विस्फोट कांड में आरोपित 16 हार्डकोर नक्सलियों की शुक्रवार को सदर कचहरी स्थित फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेशी हुई। 2004 में हिनऊत कांड में तीन दर्जन पीएसी जवानों की मौत हो गई थी। घटना में आरोपित नक्सली फिलहाल वाराणसी स्थित जिला कारागार में निरूद्ध हैं। आइजी विजय
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के नक्सल प्रभावित नौगढ़ के हिनऊतघाट विस्फोट कांड में आरोपित 16 हार्डकोर नक्सलियों की शुक्रवार को सदर कचहरी स्थित फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेशी हुई। 2004 में हिनऊत कांड में तीन दर्जन पीएसी जवानों की मौत हो गई थी। घटना में आरोपित नक्सली फिलहाल वाराणसी स्थित जिला कारागार में निरूद्ध हैं।

आइजी विजय सिंह मीणा के निर्देश पर नक्सलियों की पेशी के दौरान पुलिस चौकन्ना रही। सदर कचहरी के समीप कई थानों की फोर्स तैनात रही। वहीं जिला कारागार से कचहरी तक प्रीजन वैन की निगरानी की गई।

नक्सलियों ने वर्ष 2004 में नौगढ़ के हिनऊतघाट के समीप विस्फोट कर पीएसी ट्रक को उड़ा दिया था। इसमें ट्रक में सवार डेढ़ दर्जन से ऊपर जवानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद नक्सली हथियार आदि लूटकर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने दो दर्जन नक्सलियों को गिरफ्तार किया था।

फिलहाल भोला, राजू, देवब्रत, पप्पू, बाबूलाल समेत 16 हार्डकोर नक्सली वाराणसी स्थित जिला कारागार में निरूद्ध हैं। मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक द्वितीय अपर व सत्र न्यायाधीश अरविद यादव की अदालत में चल रही है। शुक्रवार को नक्सलियों की अदालत में पेशी हुई। मामला हार्ड कोर नक्सलियों से जुड़ा होने की वजह से न्यायालय व जेल प्रशासन की ओर से पुलिस को सूचित किया गया था।

सदर कोतवाल लक्ष्मण पर्वत शुक्रवार की सुबह जिला जेल पहुंचकर प्रीजन वैन को कड़ी सुरक्षा के बीच कचहरी तक ले आए। न्यायालय परिसर के अंदर व बाहर भी पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। सुनवाई के बाद पुलिस जनपद की सीमा तक प्रीजन वैन की निगरानी में लगी रही। नक्सलियों के जाने के बाद राहत की सांस ली।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*