जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लोको अस्पताल से एक दिन में 17 संक्रमित ठीक होकर हुए डिस्चार्ज

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर के लोको कॉलोनी स्थित कोविड अस्पताल लोको मंडलीय अस्पताल से 17 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर बाहर निकले। इस दौरान डिस्चार्ज मरीजों से अस्पताल की व्यवस्था, चिकित्सकों और चिकित्साकर्मियों के व्यवहार का फीडबैक भी लिया गया। इसके आधार पर अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाएगा। कोरोना महामारी की
 
लोको अस्पताल से एक दिन में 17 संक्रमित ठीक होकर हुए डिस्चार्ज

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर के लोको कॉलोनी स्थित कोविड अस्पताल लोको मंडलीय अस्पताल से 17 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर बाहर निकले।

इस दौरान डिस्चार्ज मरीजों से अस्पताल की व्यवस्था, चिकित्सकों और चिकित्साकर्मियों के व्यवहार का फीडबैक भी लिया गया। इसके आधार पर अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाएगा। कोरोना महामारी की वजह से बड़े पैमाने पर रेलकर्मी भी संक्रमित हो रहे हैं। संक्रमितों के इलाज के लिए मंडल रेल अस्पताल को कोविड एल-2 अस्पताल घोषित किया गया है।

विभिन्न कोविड अस्पतालों में तमाम दुर्व्यवस्थाओं की शिकायत पर मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय ने लोको अस्पताल में भर्ती मरीजों से फीड बैक लेने की शुरूआत की है। यही नहीं अस्पताल में चिकित्सकों, चिकित्साकर्मियों के साथ इलाज के लिए आवश्यक दवाइयां, ऑक्सीजन सिलिंडर, भाप मशीन, गर्म पानी के लिए केतली आदि की व्यवस्था की है।

मरीजों को दवाइयों के साथ पौष्टिक आहार मिले, इसके लिए भी निगरानी की जा रही है। इसका नतीजा है कि यहां लोग ठीक होने लगे हैं। बृहस्पतिवार को 17 मरीज स्वस्थ होकर बाहर निकले। डिस्चार्ज मरीजों से अस्पताल की व्यवस्थाओं का फीड बैक लिया गया। यही नहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी लगातार फीड बैक लिया जा रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*